Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार चुनाव में NDA की हार के बाद भी मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं: दिग्विजय

बिहार चुनाव में NDA की हार के बाद भी मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं: दिग्विजय

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की हार से केंद्र पर थोड़ा असर तो पड़ेगा लेकिन इससे 5 साल के लिए चुनी जा चुकी

Bhasha
Updated : October 22, 2015 16:25 IST
बिहार में NDA की हार से...
बिहार में NDA की हार से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की हार से केंद्र पर थोड़ा असर तो पड़ेगा लेकिन इससे 5 साल के लिए चुनी जा चुकी नरेंद्र मोदी की सरकार पर कोई खतरा नहीं होगा।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि राजग सरकार के लिए कोई चुनौती है। यदि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो निश्चित तौर पर उनसे सवाल पूछा जाएगा। ’

कांग्रेस के महासचिव ने हालांकि यह कहा कि लोगों को अब मोदी सरकार को चुनने की अपनी गलती का अहसास हो रहा है, जिसकी निगरानी में असहिष्णुता की ताकतों का उत्थान हो रहा है।  उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने नफरत फैलाने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए एकीकृत धर्मनिरपेक्ष बलों का आह्वान किया था लेकिन बिल्कुल अभी कोई भी व्यक्ति यह नहीं बता सकता कि क्या यूपीए तीन का गठन हो सकता है और यदि हां तो कब? 

उन्होंने बताया, अब लोगों को अपनी गलती का अहसास हो रहा है। यूपीए के शासनकाल में हमने जो कुछ भी हासिल किया था, मोदी के शासनकाल में हम वह खो रहे हैं। आप यूपीए तीन के विषय में एकदम अभी नहीं कह सकते। 

राहुल गांधी द्वारा कभी न कभी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाले जाने की चर्चा के बीच सिंह ने कहा कि वह इसके बारे में किसी तय समय की घोषणा नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने इन कयासों को खारिज कर दिया कि राहुल का कद बढ़ने के बाद वरिष्ठ नेताओं को भाजपा की तरह मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement