Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार में नक्सलियों ने विस्फोट कर सामुदायिक भवन उड़ाया

बिहार में नक्सलियों ने विस्फोट कर सामुदायिक भवन उड़ाया

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को उड़ा दिया।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 07, 2017 11:53 IST
Naxalites- India TV Hindi
Naxalites

गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे धनगाई गांव में सशस्त्र नक्सलियों ने देर रात धावा बोल दिया और गांव में स्थित सामुदायिक भवन में डायनामाइट विस्फोट कर भवन को उड़ा दिया। 

बाराचट्टी के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली गांव से वापस लौट गए। नक्सलियों की संख्या 30 से 40 बताई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिास घटनास्थल पर पहुंच गई तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस भवन में पुलिस पिकेट खोलने की तैयारी चल रही थी। सम्भवत: नक्सलियों को इसकी जानकारी मिल गई और नक्सलियों ने भवन को ही ध्वस्त कर दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement