Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पंजाब कांग्रेस में रार: विभाग बदले जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मुझे निशाना बनाया जा रहा है

पंजाब कांग्रेस में रार: विभाग बदले जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मुझे निशाना बनाया जा रहा है

पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदले जाने के साथ गुरुवार को राज्य में पार्टी के भीतर दरार और गहरी हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 07, 2019 7:38 IST
Navjot Sidhu loses key portfolio in tussle with Amarinder Singh, says he's being 'singled out' | PTI
Navjot Sidhu loses key portfolio in tussle with Amarinder Singh, says he's being 'singled out' | PTI File

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदले जाने के साथ गुरुवार को राज्य में पार्टी के भीतर दरार और गहरी हो गई। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। सिंह और सिद्धू के बीच चल रहे टकराव के बीच तेजी से बदले घटनाक्रम में सिद्धू ने मंत्रिमंडल की बैठक में भाग नहीं लिया और साथ ही यह भी आरोप लगा दिया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता’

सिद्धू ने कहा,‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मेरे विभाग पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा जा रहा हैं। मैंने हमेशा उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान दिया है। मैं हमेशा उनकी बात सुनता हूं। लेकिन इससे दुख पहुंचता है। सामूहिक जिम्मेदारी कहां गई?’ उल्लेखनीय है कि पंजाब कैबिनेट में फेरबदल में सिद्धू से महत्वपूर्ण स्थानीय शासन विभाग ले लिया गया और उन्हें बिजली तथा नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है और दावा किया कि पंजाब में पार्टी की जीत में शहरी इलाकों ने अहम भूमिका निभाई।

’40 साल तक किया है अच्छा प्रदर्शन’
सिद्धू ने कहा, ‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मैंने अपने जीवन में 40 साल तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या ज्योफ्री बॉयकाट के साथ विश्वस्तरीय कमेंट्री हो, टीवी कार्यक्रम हो या 1300 प्रेरक वार्ताओं का मामला हो।’ पंजाब के शहरी इलाकों में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ‘खराब प्रदर्शन’ को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की नाराजगी का सामना कर रहे सिद्धू चुनाव के बाद बृहस्पतिवार को हुयी पहली कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। सिद्धू ने कहा कि वह अपने नाम, विश्वसनीयता और प्रदर्शन का ‘पूरी तरह से’ बचाव करेंगे।

पंजाब की 13 में से 8 सीटों पर जीती कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि मैं कैबिनेट की बैठक में क्यों नहीं गया। जब आप कैबिनेट मंत्री बनते हैं तो शपथ दिलाई जाती है और उसके बाद कहा जाता है कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है। मैं राजनीति विज्ञान का छात्र रहा हूं और यह पढ़ाया जाता है कि नियम यह है कि हम साथ चलेंगे और साथ डूबेंगे।’ हालिया आम चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 13 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। SAD-BJP गठबंधन को 4 और AAP को एक सीट मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement