Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने को तैयार, उमर ने दिया संकेत

नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने को तैयार, उमर ने दिया संकेत

उमर अब्दुल्ला भाजपा के महासचिव राम माधव को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से पूछा है कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने पर क्या वे हिस्सा लेंगे।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: November 15, 2018 18:19 IST
omar abdullah- India TV Hindi
omar abdullah

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संकेत दिया है कि अगर निकट भविष्य में जम्मू कश्मीर में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा हुई तो उनकी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी।

अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के दूर रहने से (और मुकाबले में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण) आपका कई शहरों और कस्बे पर कब्जा हो गया। क्या आप सोच रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में हम आपको खुली छूट देंगे?’’

वह भाजपा के महासचिव राम माधव को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से पूछा है कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने पर क्या वे हिस्सा लेंगे। माधव ने मंगलवार रात कठुआ में एक समारोह में कहा, ‘‘एक तरफ वे (नेकां और पीडीपी) कहते हैं कि अनुच्छेद 35 ए की रक्षा के लिए वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे दूसरी तरफ वे विधानसभा भंग करने और फिर से चुनाव की मांग करते हैं। अगर कल विधानसभा चुनाव हुआ तो आप चुनाव लड़ेंगे या बहिष्कार करेंगे।’’

संविधान के अनुच्छेद 35 ए को कानूनी चुनौती दिए जाने के कारण नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था। दोनों क्षेत्रीय दलों ने केंद्र से उच्चतम न्यायालय के सामने संवैधानिक प्रावधान का मुखरता से बचाव करने को कहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement