Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PDP-भाजपा सरकार की विफलता को स्वीकार करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शाह को दी बधाई

PDP-भाजपा सरकार की विफलता को स्वीकार करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शाह को दी बधाई

भाजपा ने 19 जून को जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके ऐलान के समय पार्टी ने कहा था कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के कारण सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था...

Reported by: Bhasha
Updated : June 24, 2018 23:25 IST
amit shah
amit shah

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार की ‘विफलता’ को स्वीकार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आज बधाई दी। हालांकि उसने भगवा पार्टी द्वारा प्रचारित ‘राष्ट्रीय हित’ को लेकर सवाल उठाया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में 2015 में पीडीपी के साथ मिलकर भाजपा के सरकार बनाने पर हर कोई हैरान रह गया था। तब उन्होंने कहा था कि यह देश के हित में है। जब उन्होंने सरकार से समर्थन वापस ले लिया, तब भी यही कहा कि राष्ट्रीय हित में ऐसा किया गया है।’’

भाजपा ने 19 जून को जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके ऐलान के समय पार्टी ने कहा था कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के कारण सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement