नयी दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने जेपीसी को ‘झूठी पार्टी कांग्रेस’ बताया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का ‘राष्ट्र को मूर्ख बनाने का झूठ स्पष्ट है।’’ (भीमा-कोरेगांव केस: पांचों आरोपियों को नजरबंद रखने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- असहमति लोकतंत्र का ‘सेफ्टी वाल्व’ )
शाह ने ट्विटर पर दिए जवाब में गांधी के ट्वीट को टैग किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अलग- अलग स्थानों पर विमान की कीमत अलग- अलग बताई है। अपने ट्वीट में गांधी ने मोदी सरकार द्वारा किए गए राफेल सौदे का बचाव करने को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली पर हमला किया था।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आपने राफेल की कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग अलग बताई, जिससे देश को मूर्ख बनाने का आपका झूठ स्पष्ट है। लेकिन राष्ट्र का आईक्यू आपसे ज्यादा है।’’ जीपीसी जांच की गांधी की मांग और 24 घंटे में जेटली को जवाब देने के व्यंगात्मक सुझाव पर शाह ने कहा, ‘‘ 24 घंटे क्यों जब आपके पास आपकी जेपीसी-झूठी पार्टी कांग्रेस है।’’