Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. परिवर्तन रैली के बाद नीतीश-लालू का मोदी पर पलटवार

परिवर्तन रैली के बाद नीतीश-लालू का मोदी पर पलटवार

गया: परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने गया में ''परिवर्तन रैली'' के मंच पर जनता को

India TV News Desk
Updated on: August 09, 2015 23:04 IST
परिवर्तन रैली के बाद...- India TV Hindi
परिवर्तन रैली के बाद नीतीश-लालू का मोदी पर पलटवार

गया: परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने गया में ''परिवर्तन रैली'' के मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इनकी सरकार ने बिहार को बिजली देने की बात कही, लेकिन वह झूठी निकली और फिर वोट मांगने चले आए। लालू यादव और नीतीश कुमार ने कड़े शब्दों में इसका जवाब दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का वार-पलटवार भी तेज हो गया है। वहीं लालू ने तो यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।

लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "जैसे-ज्ैासे बिहार का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है।"

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के स्तर को गिराया है। अब उनके भाषणों को लोग मजाक में लेते हैं।"

एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, "प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? भूतकाल के भूत न बनें आगे देखें।"

लालू ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में लड़ाई मंडल बनाम कमंडल के बीच होना है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं, वे खुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं। यह मंडलराज-2 बनाम कमंडल राज होगा।"

उल्लेखनीय है कि गया में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद का मतलब होता है 'रोजाना जंगलराज का डर।'

नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में मोदी पर पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान भाषा के स्तर को नीचे ले जाकर शीर्ष पद की गरिमा को कम किया है।

''राजग'' ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की गया में रविवार को आयोजित 'परिवर्तन रैली' में शामिल सभी नेताओं ने जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा वहीं आगामी चुनाव में राजग की सरकार बनाने की लोगों से अपील की।

रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, "पिछले 25 वर्षो से बिहार में लालू-नीतीश की सरकार 'कालिया नाग' बनकर बैठी है। द्वारिका से मोदी-अमित शाह चले हैं। कालिया नाग का अंत तय है।"

नीतीश के नए राज्यपाल रामनाथ कोविंद की नियुक्ति पर नाखुशी जाहिर करने पर पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बड़े नेता, वकील और एक दलित को राज्यपाल बनाया गया है। नीतीश को उनका स्वागत करना चाहिए, लेकिन नीतीश-लालू विरोध कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस रैली में भीड़ को देखकर लगता है कि यहां रैली नहीं 'रैला' है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 25 वर्षो में कोई काम नहीं हुआ। हम 1990 के पहले का बिहार नहीं बनने देना चाहते। साथ ही उसके बाद के उस बिहार को भी स्वीकार नहीं कर सकते, जिसमें लाठी में तेल पिलाया जाता था, जिसमें अपराध बढ़े। हम ऐसा बिहार चाहते हैं, जिसमें नौजवानों को रोजगार मिले, शिक्षा मिले, सामाजिक न्याय भी हो। यहां एक बेहतर सरकार बने।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिसकी वजह से वे लोग जातीय जनसंख्या की रपट जारी करने को मुद्दा बना रहे हैं, जबकि हकीकत है कि अभी जनगणना पूरी ही नहीं हुई है।

इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों को अपमानित करने की आदत बन गई है। एक दलित के बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाया और नौ महीने बाद ही गद्दी से उतार दिया। मोदी ने महादलित को राज्यपाल बनाया तो ये भी लालू-नीतीश को नागवार गुजरा।

उन्होंने आगे कहा, "आज भाजपा के साथ मंडल भी है कमंडल भी है। हिंदू भी हमारे साथ हैं और मुसलमान भी हैं।"

पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने लोगों को मगही भाषा में संबोधित किया। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी के लिए सब कुछ खो दिया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की योजना को अब नीतीश लागू कर रहे हैं परंतु जब हम लागू कर रहे थे तब वह गलत हो गए थे।

उन्होंने कहा, "नीतीश ने पहले मेरा अपमान किया और अब राज्यपाल का विरोध कर रहे हैं। इसका जवाब आने वाले चुनाव में आप लोग वोट के द्वारा नीतीश को दें।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement