Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी का सूरत में विशाल रोडशो, फूंका चुनावी बिगूल

PM मोदी का सूरत में विशाल रोडशो, फूंका चुनावी बिगूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में पटेल समुदाय के गढ़ माने जाने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोडशो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ।

India TV News Desk
Published : April 17, 2017 6:41 IST
narendra modi on two day visit to gujarat 12 km roadshow in...
narendra modi on two day visit to gujarat 12 km roadshow in surat

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में पटेल समुदाय के गढ़ माने जाने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोडशो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। हवाईअड्डे से रात में शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर रोडशो शुरू हुआ और यह नौ बजकर 25 मिनट पर सर्किट हाउस पर खत्म हुआ। उनके रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी। भाजपा ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में यह सम्मान की लड़ाई होगी।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद, सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के लिए पाटीदार आंदोलन के केंद्र सूरत में मोदी का यह पहला दौरा है। रोडशो के दौरान मार्ग के किनारे खड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। मार्ग को विभिन्न रंगों की झालरों से सजाया गया। अगल बगल जमा भीड़ के लिए मोदी ने एसयूवी वाहन में करीब दो घंटे तक खड़े होकर उनका अभिवादन किया। सूरत हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य के अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की।

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के बाद गृह राज्य के उनके पहले दौरे को देखते हुए मोदी के भव्य स्वागत के लिए राज्य भाजपा ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सूरत में पटेल समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुयी थी। विभिन्न समुदाय के संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने हर 200 मीटर की दूरी पर स्वागत स्थल के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। नियमित अंतराल पर थ्री डी लेजर शो और रंगारंग एलईडी की व्यवस्था की गयी थी। मार्ग के बगल में सरकार के कार्यक्रमों के नामों के साथ 11 किलोमीटर लंबी साड़ी बांधी गयी। मोदी के काफिले में 50,000 युवक और महिलाएं 25000 बाइकों पर सवार थे। हवाईअड्डे के पास मोदी का 22 फुट उंचा कटआउट बनाया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement