Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नरेंद्र मोदी की 'वेयबो' में एंट्री

नरेंद्र मोदी की 'वेयबो' में एंट्री

नई दिल्ली: अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट 'वेयबो' (Weibo) पर पदार्पण किया और वह 50 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाली इस

Agency
Updated : May 04, 2015 18:38 IST
नरेंद्र मोदी...
नरेंद्र मोदी 'वेयबो' से जुड़ने वाले पहले भारतीय नेता बने

नई दिल्ली: अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट 'वेयबो' (Weibo) पर पदार्पण किया और वह 50 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाली इस लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर एकाउंट खोलने वाले पहले भारतीय नेता बन गए।

ट्विटर से मिलती-जुलती माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर मंडारिन चीनी भाषा में डाली गई अपनी पहली पोस्ट में मोदी ने लिखा, ''हेलो चीन... वेयबो के माध्यम से चीनी मित्रों से संपर्क के लिए उत्सुक हूं..."

वेयबो पर उनके एकाउंट 'कनेक्ट विद पीएम नरेंद्र मोदी' के खुलने के पहले घंटे में 7,000 से ज्यादा हिट हुए। बहुत से ब्लॉगरों ने चीन के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके आने का स्वागत किया। एक ब्लॉगर ने मोदी को 'हैंडसम' कहकर उनकी तारीफ की, वहीं एक अन्य ने उनका अभिवादन करते हुए वेयबो पर उनका स्वागत किया।

एक पोस्ट में कहा गया, "एक और अंतरराष्ट्रीय हस्ती वेयबो में शामिल हुई..." चीनी अवाम के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून समेत अनेक अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने वेयबो पर अपना एकाउंट खोला हुआ है।

बहरहाल, इस एकाउंट पर एक नापसंद आने वाली टिप्पणी भी की गई। एक चीनी माइक्रो-ब्लॉगर ने चीन का आधिकारिक रुख दोहराते हुए कहा कि दक्षिणी तिब्बत चीन का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि चीन दावा करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का एक हिस्सा है।

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने कई बार चीन की यात्रा की थी।, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के रूप में वह 14 से 16 मई तक पहली बार चीन की यात्रा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यात्रा के दिन निकट आने के साथ ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर देने वाले नरेंद्र मोदी अपने चीनी ट्वीट में इजाफा करेंगे।

यहां अधिकारियों को उम्मीद है कि दूसरे देशों की तरह चीन में भी मोदी की सोशल मीडिया पहुंच बढ़ेगी और उनकी पोस्टों पर जोरदार प्रतिक्रिया होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement