Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मेरी सरकार लोगों को हर तरह की सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है : मोदी

मेरी सरकार लोगों को हर तरह की सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अपने नागरिकों की वित्तीय एवं स्वास्थ्य सुरक्षा समेत उनकी सर्वांगीण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। 

Reported by: Bhasha
Published : January 02, 2019 18:28 IST
Narendra Modi
Image Source : PTI Narendra Modi

अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार करने पर मृत्युदंड का प्रावधान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अपने नागरिकों की वित्तीय एवं स्वास्थ्य सुरक्षा समेत उनकी सर्वांगीण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद पिछले चालीस वर्षों से भारत के लिए मुसीबत बना हुआ है, ऐसे में आतंकी लांच पैडों पर सर्जिकल स्ट्राइक इस बुराई से निपटने के उनकी सरकार के संकल्प का उदाहरण है। मोदी ने कहा, ‘‘पहले वैश्विक समुदाय कश्मीर...कश्मीर...कश्मीर कहा करता था लेकिन अब वे आतंकवाद की चर्चा कर रहे हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें पता है कि कैसे आतंकवाद से उन्हीं की भाषा में निपटा जाए। सर्जिकल स्ट्राइक उसी का एक उदाहरण है।’’ 

वह अगले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ नामक संपर्क कार्यक्रम के तहत आंध्र प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement