Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुथालिक ने गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कुत्ते की मौत से की, कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुथालिक ने गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कुत्ते की मौत से की, कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

श्रीराम सेना के मुखिया ने कहा था , ‘‘ कांग्रेस सरकार की नाकामी पर कोई सवाल नहीं उठाता ... इसके बजाए वामपंथी बुद्धिजीवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहते हैं कि गौरी लंकेश के बारे में वह कुछ बोलें। ’’

Edited by: India TV News Desk
Updated on: June 18, 2018 13:37 IST
Muthalik controversial remarks on the Gauri Lankesh...- India TV Hindi
Muthalik controversial remarks on the Gauri Lankesh massacre Congress reacted sharply

बेंगलुरू: कांग्रेस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदर्भ में श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुथालिक के कल के इस बयान पर आज तीखी प्रतिक्रिया की जिसमें मुथालिक ने कहा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी अपेक्षा की जाए कि जब भी ‘‘ कर्नाटक में कोई कुत्ता मरे’’ तो वह इसपर कुछ कहें। मुथालिक ने कल यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि एक पत्रकार की तुलना कुत्ते से करना बहुत घटियापन है। उन्होंने पूछा कि क्या मोदी इन टिप्पणियों की निंदा करेंगे या नहीं। तिवारी ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ यह घिनौना और वमनकारी है ... श्री राम सेना के मुखिया प्रमोद मुथालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से की। ’’

उन्होंने लिखा , ‘‘ श्रीमान प्रधानमंत्री आपने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा तो नहीं की थी , अब क्या इसे भी आप अनदेखा करेंगे। ’’ उल्लेखनीय है कि अंधविश्वास विरोधी एवं तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर , वाम नेता गोविंद पानसारे , कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी और लंकेश की हत्या के संदर्भ में मुथालिक ने कहा था , ‘‘ हर कोई कह रहा है कि गौरी लंकेश की हत्या की साजिश हिंदू समूहों ने रची। लेकिन महाराष्ट्र में दो हत्याएं हुई , कर्नाटक में दो हत्याएं हुई , वे कांग्रेस के शासन में ही हुईं। ’’ श्रीराम सेना के मुखिया ने कहा था , ‘‘ कांग्रेस सरकार की नाकामी पर कोई सवाल नहीं उठाता ... इसके बजाए वामपंथी बुद्धिजीवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहते हैं कि गौरी लंकेश के बारे में वह कुछ बोलें। ’’

मुथालिक ने कहा ,‘‘ कर्नाटक में हर बार किसी कुत्ते के मरने पर आप मोदी से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं ?’’ मुथालिक ने आज स्पष्टीकरण दिया कि वह गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से नहीं करना चाहते थे , वह केवल इतना जानना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री को हर मौत (राज्य में होने वाली) पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए या नहीं। श्री राम सेना पुलिस की जांच के दायरे में तब आई थी जब गौरी लंकेश हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने उसके विजयपुरा के जिला अध्यक्ष राकेश मठ को पूछताछ के लिए बुलाया था। लंकेश हत्या मामले में मुख्य आरोपी परशुराम वाघमारे से दूरी बनाते हुए मुथालिक ने कहा कि , ‘‘ श्री राम सेना और वाघमारे के बीच कोई संबंध नहीं है। वह हमारे संगठन का सदस्य नहीं है। ’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement