नई दिल्ली: देश की राजधानी में कुरान और मुसलमान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को सही मायने में अमन की राह दिखाई है। पीएम ने कहा कि हम हिंसा और दहशतगर्दी से निपटने में सक्षम हैं। साथ ही पीएम ने कहा कि हिंसा करने वाले नहीं समझते कि नुकसान उसी मज़हब का होता है। आतंक के खिलाफ मुहिम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब युवा मुसलमानों के एक हाथ में कंप्यूटर तो दूसरे हाथ में कुरान होगा। पीएम मोदी के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इंडिया टीवी देखिए बड़ी बहस