Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुसलमानों को जज्बाती भाषण नहीं, विकास चाहिए: नदीम जावेद

मुसलमानों को जज्बाती भाषण नहीं, विकास चाहिए: नदीम जावेद

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जावेद ने कहा, आज के दौर में मुसलमानों को जज्बाती भाषण की जरूरत नहीं है...

Reported by: Bhasha
Published on: May 22, 2018 15:59 IST
representational image- India TV Hindi
representational image

नई दिल्ली: कांग्रेस की अल्पसंख्यक इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नदीम जावेद ने आज कहा कि मुसलमानों को ओवैसी जैसे नेताओं के जज्बाती भाषणों की नहीं, बल्कि, विकास की जरूरत है और यह कांग्रेस की समावेशी राजनीति से ही संभव है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस सोची-समझी रणनीति के तहत ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जावेद ने कहा, ''आज के दौर में मुसलमानों को जज्बाती भाषण की जरूरत नहीं है। ओवैसी जैसे नेता अपने भाषणों से भाजपा और आरएसएस की मदद करते हैं। सभी समुदायों की तरह मुसलमान भी विकास चाहता है। यह विकास कांग्रेस की समावेशी राजनीति से संभव है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं पार्टी और राहुल गांधी जी के सन्देश को अल्पसंख्यकों के बीच प्रभावी ढंग से ले जाऊंगा।''

राहुल गांधी ने पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की कमान आज नदीम जावेद को सौंपी। इससे पहले खुर्शीद अहमद अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष की भूमिका में थे। जावेद जौनपुर से पार्टी के विधायक और एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement