नई दिल्ली: बिहार में चौथे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमने का वक्त भी काफी नजदीक आ चुका है। आखिरी दौर के दंगल से पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा राज खोल दिया है। बिहार में चुनावी शोर के बीच मुलायम सिंह यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। मुलायम ने कहा कि महागठबंधन तो मजबूरी का गठबंधन है। इस राज के बाद आखिरी चरण के पहले इस चुनाव में और दिलचस्पी बढ़ गई है। गौरतलब है कि बिहार में अभी एक चरण का मतदान बाकी है। लोग 5 नवंबर को पांचवें चरण के लिए मतदान करेंगे।
नीतीश पर बरसे मुलायम-
मुलायम ने कहा, “महागठबंधन तो मजबूरी का गठबंधन है, लालू तो इसके लिए तैयार ही नहीं थे। नीतीश भरोसे के लायक नहीं हैं, जो अध्यक्ष को महागठबंधन से हटा सकता है वो कुछ भी कर सकता है।”
खोला महीनों पुराना राज-
महागठबंधन के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने महीनों पुराना राज खोलते हुए कहा कि लालू यादव नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने मनाने का काम मुलायम ने ही किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, क्योंकि बड़ा पेंच फंसा था। बताया जाता है कि बिहार ने वह दौर भी देखा है जब नीतीश और लालू के सामने 36 का आंकड़ा भी शर्मा जाता था।