Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुलायम बोले महागठबंधन मजबूरी का गठबंधन है, लालू नीतीश को सीएम नहीं बनाना चाहते थे

मुलायम बोले महागठबंधन मजबूरी का गठबंधन है, लालू नीतीश को सीएम नहीं बनाना चाहते थे

नई दिल्ली: बिहार में चौथे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमने का वक्त भी काफी नजदीक आ चुका है। आखिरी दौर के दंगल से पहले सपा सुप्रीमो

India TV News Desk
Updated : November 02, 2015 10:12 IST
मुलायम ने खोला...
मुलायम ने खोला महागठबंधन का महीनों पुराना राज

नई दिल्ली: बिहार में चौथे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमने का वक्त भी काफी नजदीक आ चुका है। आखिरी दौर के दंगल से पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा राज खोल दिया है। बिहार में चुनावी शोर के बीच मुलायम सिंह यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। मुलायम ने कहा कि महागठबंधन तो मजबूरी का गठबंधन है। इस राज के बाद आखिरी चरण के पहले इस चुनाव में और दिलचस्पी बढ़ गई है। गौरतलब है कि बिहार में अभी एक चरण का मतदान बाकी है। लोग 5 नवंबर को पांचवें चरण के लिए मतदान करेंगे।

नीतीश पर बरसे मुलायम-

मुलायम ने कहा, “महागठबंधन तो मजबूरी का गठबंधन है, लालू तो इसके लिए तैयार ही नहीं थे। नीतीश भरोसे के लायक नहीं हैं, जो अध्यक्ष को महागठबंधन से हटा सकता है वो कुछ भी कर सकता है।”

खोला महीनों पुराना राज-

महागठबंधन के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने महीनों पुराना राज खोलते हुए कहा कि लालू यादव नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने मनाने का काम मुलायम ने ही किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, क्योंकि बड़ा पेंच फंसा था। बताया जाता है कि बिहार ने वह दौर भी देखा है जब नीतीश और लालू के सामने 36 का आंकड़ा भी शर्मा जाता था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement