नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुफ्ती के अचानक नई दिल्ली के लिए रवाना होने से सियासी हलचल बढ़ गई है। वह मोदी मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री मुफ्ती प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मौजूदा हालात और सितंबर की बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए 44 हजार करोड़ रुपये के सहायता पैकेज पर भी चर्चा करेंगे।
मुफ्ती के दौरे को उनकी बेटी व पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। अपने दौरे के दौरान महबूबा को प्रधानमंत्री द्वारा निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्रीमंडल में विस्तार के दौरान केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे