भोपाल: मध्य प्रदेश के 43 नगरीय निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के नतीजे आज आ गए है। इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 26 सीटें मिलीं वहीं, कांग्रेस को 14 सीट से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 3 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं।
11 अगस्त को हुए थे चुनाव
बता दें कि 43 नगरीय निकाय के लिए 11 अगस्त को हुए मतदान में लगभग आठ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अध्यक्ष पद के लिए 161 और पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार मैदान में थें, जिनके भाग्य का फैसला आज होना था।
CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
बीजेपी को मिली जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है। शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के नगरीय चुनाव में भाजपा को मिली जीत, विकास की जीत है। उन्होंने कहा,'जनता ने हमें मत दिया है, हम उनकी आशाओं पर अवश्य खरे उतरेंगे।'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की नई बयार बहेगी।