नयी दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा। संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा। आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था। 17वीं लोकसभा के अब तक 5 सत्रों में 114 बैठके हुईं है जो 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा से ज्यादा हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि 17वीं लोकसभा के तीन सत्र कोविड की छाया में हुए, उसके बावजूद अधिक कार्य उत्पादकता रही। चौथे सत्र की 167 प्रतिशत उत्पादकता उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौतियों का सामना करते हुए सांसदों ने संवैधानिक दायित्वों को पूरा किया, उनको साधुवाद।
उन्होंने कहा कि सदन के भीतर सोशल डिस्टेंसिग के साथ माननीय सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं कोविड वैक्सीनेशन करवा चुके सांसदों, मीडियाकर्मियों और मंत्रालय के अधिकारियों के लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता नहीं होगी और जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा। सत्र के दौरान आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि नए संसद भवन में नवंबर 2022 का सत्र चलेगा। निर्माण के लिए निर्धारित समय से मात्र 10 दिन पीछे चल रहे हैं जिसे आगे आनेवाले दिनों में मेक अप कर लेंगे और अगले साल अक्टूबर तक संसद भवन की नई बिल्डिंग तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा