Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को राजस्थान में रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को राजस्थान में रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा होगी जिस पर सभी की निगाह है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 05, 2018 17:27 IST
Modi rally in Ajmer Rajasthan
Modi rally in Ajmer Rajasthan

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ऐसे समय में अजमेर आ रहे हैं जब राज्य में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा होने वाली है। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चार अगस्त से गौरव यात्रा पर हैं। इसका समापन भी इसी जनसभा के साथ होगा। मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा होगी जिस पर सभी की निगाह है। इसमें मोदी अजमेर संभाग के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है। 

तैयारियों का जायजा लेने के लिये अजमेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह आजादी के बाद अजमेर में होने वाली अपनी तरह की सबसे बड़ी सभा होगी। 

इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आए थे तभी इस कार्यक्रम की योजना बनी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि सभा में प्रत्येक मंडल से एक-दो बसें जरूर आएंगी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सभा के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और यह ऐतिहासिक रहेगी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement