Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 23, 2018 14:47 IST
PM Narendra Modi launches Ayushman Bharat Yojna in Ranchi- India TV Hindi
PM Narendra Modi launches Ayushman Bharat Yojna in Ranchi

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च कर दिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस स्वास्थ्य बीमा योजना को 'मोदी केयर' का नाम भी दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों, वंचित ग्रामीण परिवारों और चिह्नित शहरी कामगारों के परिवारों को मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लाभार्थियों में से 8.03 करोड़ परिवार ग्रामीण इलाकों से और 2.33 करोड़ परिवार शहरी इलाकों से होंगे। इस योजना के अंतर्गत परिवार के आकार या उम्र को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है। खास बात यह है कि पहले से चली आ रही बीमारियों को भी इसमें कवर दिया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में होने से पहले और बाद के खर्च भी दायरे में आएंगे, जिनमें ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस भी शामिल है।

जानें, आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग पर क्या बोले पीएम मोदी:

02:44 pm: आठ लोगों को दिया 5 लाख रुपये तक के जीवन बीमा गोल्डन कार्ड। जिले के तीन अस्पतालों में मिल सकेगी इलाज़ की सुविधा।

02:38 pm:  एक तरफ सरकार अफॉर्डेबल हेल्थकेयर पर ध्यान दे रही है, तो साथ ही प्रीवेंटिव हेल्थकेयर पर भी जोर दिया जा रहा है: पीएम मोदी

02:35 pm: अब झारखंड में करीब 40 ऐसे सेंटर्स काम कर रहे हैं और देशभर में इनकी संख्या 2,300 तक पहुंच चुकी है- पीएम मोदी

02:30 pm: जो राज्य इस योजना से जुड़े हैं, उनमें रहने वाले व्यक्ति किसी भी राज्य में जाएं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। अभी तक देशभर के 13,000 से अधिक अस्पताल जुड़ चुके हैं: पीएम मोदी

02:27 pm: 5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरुरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है। अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उस बीमारी का भी खर्च इस योजना द्वारा उठाया जाएगा- पीएम मोदी

02:26 pm: आप 14555, इस नंबर पर फोन करके या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी योजना के बारे में जान सकते हैं: पीएम मोदी

02:25 pm: 14555 पर कॉल करके आप जान सकते हैं कि इस योजना में आपका नाम है कि नहीं। ये नंबर गरीबों को याद रखना चाहिए: पीएम मोदी

02:22 pm: जबसे देश आज़ाद हुआ 'गरीबी हटाओ' के नारे हम सुनते आये। गरीबों के नाम पर राजनीति करने के बजाय गरीबों के सशक्तिकरण पर बल देते तो देश आज हिंदुस्तान देख रहा है वैसा नहीं होता: पीएम मोदी

02:15 pm: इस योजना से अब गरीबों को भी मिलेगा अमीरों जैसी इलाज। अब इलाज में गरीब और अमीर में कोई फर्क नहीं होगा। हमारी सारी योजनाएं गरीबों के सशक्तिकरण के लिए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:14 pm: देश गरीबी से मुक्ति की ओर आगे बढ़ रहा है। पिछले दिनों एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान ने कहा, भारत में पिछले 2-3 साल की अवधी में 5 करोड़ परिवार गरीबी से बाहर आ गए हैं, गरीबों की सेवा हमारा सबसे बड़ा अभियान है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:12 pm: मैं नहीं चाहता कि मेरे देशवासियों पर कोई मुसीबत आए लेकिन अगर कभी मुसीबत आती है तो आपके पास आयुष्मान योजना है आपके पास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:10 pm: आयुष्मान भारत योजना से दो महापुरुषों का नाता जुड़ा है। अप्रैल में जब योजना के पहले चरण शुरु हुआ था तो उस दिन बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन था। अब इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस से दो दिन पहले शुरु हुई है। आज राष्ट्रकवि दिनकर की भी जयंती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:08 pm: अगर आप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको, इन तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें तो उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:03 pm: देश के 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ-एश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02:00 pm:देश के 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ-एश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। पूरी दुनिया में सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना किसी और देश में नहीं चल रही है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

01:58 pm: समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को, गरीब से भी गरीब को इलाज मिले, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले, आज इस विजन के साथ बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। आयुष्मान भारत के संकल्प के साथ, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आज से लागू हो रही है: प्रधानमंत्री मोदी

01:56 pm: भविष्य में ये योजना मानवता के लिए बड़ी मिसाल साबित होगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

01:52 pm: मैं दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम का शुभारंभ रांची की पवित्र भूमि से कर रहा हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

01:47 pm: इस योजना की लॉन्चिंग के मौके पर प्रधानमंत्री ने 5 लोगों को हेल्थ कार्ड प्रदान किए।

01:42 pm: PM मोदी ने प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का उद्घाटन किया

01:38 pm: आजादी के 70 साल में भारत में पहली बार किसी पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा को लाल किले से याद किया तो वह हैं पीएम मोदी: रघुबर दास (मुख्यमंत्री, झारखंड)

01:35 pm: आप जैसा प्रधानमंत्री मिलना इस देश का और हमारा सौभाग्य है: रघुबर दास

01:32 pm: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पीएम का स्वागत करते हुए इस योजना के लिए एवं मेडिकल कॉलेजों और 10 वेलनेस सेंटरों के लिए धन्यवाद कहा।

01:15 pm: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगी।

01:05 pm: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ रांची में मौजूद हैं।

12:51 pm: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।

12:35 pm: आयुष्मान भारत की योजना का शुभारंभ करने के लिए देश के कई शहरों में विभिन्न मंत्री मौजूद हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में इस योजना का उद्घाटन करेंगे जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह योजना के शुभारंभ के लिए लखनऊ में मौजूद हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement