नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टीकरण एवं वंशवाद की राजनीति खत्म की है और विकास की राजनीति की शुरुआत की है। शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2019 में लोग फिर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राजनीति से बदलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार 2022 तक सभी को घर मुहैया कराएगी। शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी सरकार के 4 साल पूरा करने पर उसकी उपलब्धियां भी गिनाईं।
NDA शासन के 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 'तुष्टिकरण, वंशवाद और जाति' की राजनीति को 'विकास और प्रदर्शन' की राजनीति से बदला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर इस सरकार ने देश के दुश्मनों पर विजय पाने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 'गरीबों और किसानों के लिए निर्णय लेने' में सक्षम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। शाह ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि लोग पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट देंगे।’
सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आते ही एक साल के अंदर लंबे समय से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ के मुद्दे का समाधान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने काले धन पर रोक के लिए एक SIT के गठन जैसे कई उपाय किए। वर्ष 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान काले धन का मुद्दा बीजेपी के कई अहम चुनावी मुद्दों में से एक था। शाह ने कहा,‘मोदी सरकार संवेदनशील है और यह गांवों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।’ शाह ने यह उल्लेख किया कि ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शहरी इलाकों पर भी उचित ध्यान दिया गया और कहा कि 2022 तक भारत में सभी के पास अपना घर होगा।