Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा, जनता को ‘महामिलावट’ से सावधान रहना चाहिए

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा, जनता को ‘महामिलावट’ से सावधान रहना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जनता से इस ‘महामिलावट’ के प्रति सावधान रहने को कहा।

Reported by: Bhasha
Published : February 08, 2019 14:58 IST
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा, जनता को ‘महामिलावट’ से सावधान रहना चाहिए
Image Source : FILE पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा, जनता को ‘महामिलावट’ से सावधान रहना चाहिए

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जनता से इस ‘महामिलावट’ के प्रति सावधान रहने को कहा। मोदी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी वापस सत्ता में नहीं आ पाती है तो मतदाताओं को इस ‘महामिलावट’ के प्रति सावधान रहना होगा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कानूनी दावपेंच में उलझे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा, ‘‘(गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में किसानों को रिण माफी के मुद्दे पर धोखा दिया है। चुनावी लाभ के लिए कांग्रेस हर 10 साल में रिण माफी का वादा ले कर आ जाती है। मोदी ने कहा कि केवल उन्हीं किसानों का रिण माफ किया गया जिन्होंने कॉपरेटिव और ग्रामीण बैंकों से रिण लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन लोगों के लोन का क्या जिन्होंने राष्ट्रीकृत बैंकों से लोन लिया है? क्या वे रिण माफी के हकदार नहीं है।’’

अपने हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने लोगों को रिण माफी की कसौटी के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी? यह धोखाधड़ी है। उन किसानों का क्या जिन्होंने ‘साहुकारों’ और रिश्तेदारों से रिण लिया था। उनके रिण कौन माफ करेगा? रिण माफी के नाम पर कांग्रेस ने बिचौलियों को लाभ पहुंचाया है।’’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय किया है। उन्होंने प्रश्न किया,‘‘ अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया तो क्या वह जांच से घबराएगा।’’ उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘क्या कोई एजेंसी बिना किसी कारण के पूछताछ कर सकती है? लोगों को इसमें (सीबीआई जांच) कोई समस्या नहीं है लेकिन कांग्रेस को है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को आयुष्मान भारत योजना से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है। प्रधानमंत्री कहा, ‘‘मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं।’’ मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement