Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी कैबिनेट विस्तार: पीयूष, धर्मेंद्र, नक़वी, निर्मला को मिला प्रोमोशन, 4 ने कैबिनेट और 9 ने राज्यमंत्री पद की ली शपथ

मोदी कैबिनेट विस्तार: पीयूष, धर्मेंद्र, नक़वी, निर्मला को मिला प्रोमोशन, 4 ने कैबिनेट और 9 ने राज्यमंत्री पद की ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का आज तीसरा बड़ा विस्तार हुआ जिसमें 4 लोगों ने कैबिनेट और 9 ने राज्यमंत्री पद की सपथ ली। पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और मुख़्तार अब्बास नक़वी को प्रोमोशन मिला है।

Edited by: India TV News Desk
Updated : September 03, 2017 11:23 IST
Goyal, dharmendra, Naqvi, nirmala
Goyal, dharmendra, Naqvi, nirmala

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का आज तीसरा बड़ा विस्तार हुआ जिसमें 4 लोगों ने कैबिनेट और 9 ने राज्यमंत्री पद की सपथ ली। पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और मुख़्तार अब्बास नक़वी को प्रोमोशन मिला है।  उन्हें अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। विभागों का बंटवारा बाद में होगा।

नये चेहरों में भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, शिव प्रताप शुक्ला, अनंत कुमार हेगड़े (कर्नाटक), राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अल्फोंस कन्नाथनम शामिल हैं। रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को यह कहकर मंत्रिपरिषद के विस्तार का इशारा दे दिया था कि उन्हें लगता है कि अब अधिक समय तक दो मंत्रालयों का कार्यभार नहीं देखना होगा।

ऐसी अटकलें थीं कि इस मंत्रिपरिषद फेरबदल में राजग में हाल ही में शामिल हुए जद (यू) और महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी शिवसेना के कोटे से भी मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन विस्तार के बारे में सूचना मिलने के बाद इन दलों ने उनके किसी सदस्य को मंत्री बनाए जाने से इंकार किया है। कल जिन मंत्रियों को मोदी सरकार में शामिल किए जाने की संभावना है उनका परिचय दिया जा रहा है। आइए जानते हैं उन 9 नेताओं के बारे में जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल रही है।

देखें मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे प्रमुख फेरबदल को LIVE

  • अल्फ़ोस कन्ननथानम ले रहे हैं शपथ. संसद के किसी भी सदन के सदस्य नही हैं. IAS अधिकारी रह चुके हैं. केरल से हैं. डीडीए के चैयरमैन रह चुके हैं, 15 हज़ार िमारते गिराईं थीं।
  • सत्यपाल सिंह शपथ ले रहे हैं. 2014 में बागपत से अजित सिंह को हराया था. मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं.
  • गजेंद्र शेखावत ले रहे हैं शपथ. राजस्थान के जोधपुर से हैं सासंद. राजपूत नेता माने जाते हैं.
  • हरदीप सिंह पुरी ले रहे हैं शपथ, IFS अधिकारी रह चुके हैं. अभी संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.
  • आर के सिंह शपथ ले रहे हैं. IPS अधिकारी रह चुके हैं. रथयात्रा रोककर आडवाणी को किया था गिरफ़्तार. बिहार के आरा से हैं सांसद.
  • अनंत कुमार हेगड़े ले रहे हैं शपथ. हिंदू कट्टरवादी नेता माने जाते हैं.  उत्तर कन्नड से 5 बार सांसद बने हैं.
  • वीरेंद्र कुमार शपथ ले रहे हैं. दलित समुदाय से है संबंध. मध्य प्रदेश से हैं. 
  • अश्विनी कुमार चौबे ले रहे हैं शपथ. बिहार के बक्सर से हैं सांसद. जेपी आंदोलन में शामिल रहे हैं.
  • शिव प्रताप शुक्ला ले रहे हैं शपथ. यूपी से राज्यसभा सांसद हैं. चार बार विधायक रह चुके हैं.
  • मुख़्तार अब्बास नक़वी शपथ ले रहे हैं. अल्पसंख्यक मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार है उनके पास. 
  • निर्मलासीतारमण शपथ ले रही हैं. पार्टी प्रवक्ता रह चुकी हैं. कर्नाटक से राज्यसभा सासंद हैं.
  • गोयल के पास ऊर्जा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार है. पिता वेद प्रकाश गोयल अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री थे.
  • पीयूष गोयल ले रहे हैं शपथ
  • उड़ीसा से राज्यसभा सांसद हैं धर्मेंद्र
  • धर्मेंद्र प्रधान ले रहे हैं सबसे पहले शपथ
  • मेहमान की तबीयत ख़राब होने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में विलंब.
  • किसी मेहमान की तबीयत ख़राब हुई, स्ट्रेचर पर दरबार हॉल से बाहर ले जाया गया.
  • पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन.
  • उमा भारती शपथ ग्रहण में नही हैं, इस समय वाराणसी में हैं.
  • 9 लोगों के राज्य और 4 को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिलाएंगे शपथ.
  • सूत्रों के मुताबिक उमा भारती मंत्री बनी रहेंगी। उनका मंत्रालय बदला जा सकता है, अभी जल संसाधन मंत्री हैं.
  • नितिन गडकरी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, सड़क परिवहन मंत्री हैं. रेल मंत्रालय मिलने की अटकलें.
  • सुषमा स्वराज भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद.
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
  • कर्नाटक के अनंत कुमार हेगड़े भी लेंगे शपथ. कट्टर हिंदूवादी नेता है, विवादों में रह चुके है. कहा जा रहा है कि संघ की वजह से मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है.
  • निर्मला सीतारमन और धर्मेन्द्र प्रधान और मुख़्तार अब्बास नक़वी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
  • अलफोंस केरल काडर के 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं। वह डीडीए के कमीशनर भी रह चुके हैं। पेशे वे से वकील भी हैं।

  • शिव सेना के मंत्री गीते शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

  • शपथ ग्रहण समारोह में शिव सेना नहीं होगी शामिल. मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज़गी है.
  • प्रधानमंत्री के साथ काफ़िला राष्ट्रपति भवन रवाना.
  • आज मंत्री पद की शपथ लेने वालों में बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का भी नाम है. अशिव्नी चौबे पहली बार MP बने हैं.
  • कैबिनेट में फेरबदल के बीच रक्षा मंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बैठकों के लंबे दौर के बावजूद अब तक नाम साफ नहीं. अभी जेटली के पास है रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार.
  • सत्यपाल सिंह को भी मंत्री बनाए जाने के पूरे संकेत हैं. 61 साल के सत्यपाल सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश से हैं. जाट हैं और बागपत से पहली बार चुनाव लड़े और जीते.
  • टीकमगढ़ से 6 बार सांसद रहे वीरेंद्र कुमार भी मोदी कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं.
  • राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. वह यूपी में बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं.
  • धर्मेंद्र, निर्मला, पीयूष प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
  • निर्मला सीतारमण के पास फिलहाल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार है. कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. मंत्री बनने से पहले पार्टी प्रवक्ता रह चुकी हैं. सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था. इकोनॉमिक्स में MA और इंडो-यूरोपीयन टेक्स्टाइल ट्रेड में PhD की है.
  • इमरजेंसी के दौरान 17 साल की उम्र में जेल गए थे नकवी. 59 साल के नकवी का जन्म इलाहाबाद में 1957 में हुआ.
  • मुख्तार अब्बास नक़वी के पास अभी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय है, संसदीय कार्य राज्य मंत्री की भी जिम्मेदारी निभाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं. 
  • पीयूष गोयल का भी क़द बढ़ाया जा सकता है. धर्मेंद्र प्रधान का भी प्रोमोशन संभव.
  • मुख़्तार अब्बास नक़वी, को केंद्रीय  निर्मला सीतारमण के प्रोमोशन की संभावना. 
  • 4 राज्य मंत्रियों का हो सकता है प्रोमोशन
  • शपथ ग्रहण में 9 नहीं 13 सासंद लेगंगे शपथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement