Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के पीछे मोदी, अमित शाह का गणित: उद्धव ठाकरे

कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के पीछे मोदी, अमित शाह का गणित: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए "दलित कार्ड" खेल रही है।

India TV Sports Desk
Published : June 22, 2017 7:21 IST
udhav-thackeray
udhav-thackeray

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए "दलित कार्ड" खेल रही है। 

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में हालंकि उद्धव ने साफ़ किया कि शिवसेना को एनडीए के उम्मेदवार को पूरा समर्थन है लेकिन साथ ही कोविंद के चुनाव और बीजेपी की नियत पर कई सवाल भी खड़े किये हैं। उद्धव ने कहा कि अगर बीजेपी को दलित वोट बैंक मज़बूत करने के लिए "दलित कार्ड" खेलना ही था तो डॉ आंबेडकर के वारिस प्रकाश आंबेडकर ज्यादा योग्य उम्मीदवार थे। उन्होंने " बीजेपी के दलित कार्ड" के राष्ट्रपति पद के लिए नरेन्द्र जाधव (राज्य सभा सांसद), भालचंद्र मुंगेकर (पूर्व राज्यसभा सांसद) और रामदास अठावले (केंद्रीय मंत्री) को भी योग्य बताया।

उद्धव ने बीजेपी पर कोविंद के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के पीछे पीएम मोदी और अमित शाह का गणित बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दलित वोट बैंक का फायदा उठाने के लिए बीजेपी ने कोविंद को उम्मीदवार बनाया है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की पसंद "मोहन भगवत और कृषि विशेषज्ञ एस स्वामीनाथन ही थे लेकिन बीजेपी के हाथ में सत्ता और बहुमत था इसलिए शिवसेना ने रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है। शिवसेना ने अपना समर्थन दिया है ताकि एनडीए के वोटों में फूट न हो।

उद्धव ने सामना के सम्पादकीय में रामनाथ कोविंद की जमकर तारीफ भी की और कहा कि कोविंद काफी संघर्ष और मेहनत से यहाँ पहुचे है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement