मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी बीते कुछ दिनों से उद्धव सरकार पर लगातार हमले कर रही है। सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री को निशाने पर लिया है। सरकार की महात्वाकांक्षी 'शिव भोजन' थाली योजना पर मनसे के एक नेता ने तंज कसा है। मनसे नेता अमेय खोपकर ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के गरीब मंत्री 10 रुपये की थाली के साथ 20 रुपये का पानी पी रहे हैं।
‘10 की थाली, 20 का बिसलेरी’
दरअसल, खोपकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र आव्हाड़ की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में वह ‘शिव भोजन’ योजना को प्रमोट करने के लिए 10 रुपये की थाली वाला भोजन करते दिख रहे हैं। भोजन करते समय उनके बगल में मिनरल वॉटर की एक बोतल भी रखी हुई थी। इसी पर तंज कसते हुए मनसे नेता अमेय खोपकर ने कहा कि ’10 रुपये की खाने की थाली के साथ 20 रुपये का बिसलेरी का पानी पीने वाला गरीब इंसान।’
क्या है ‘शिव भोजन’
उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में 26 जनवरी से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 10 में खाना देने की योजना शुरू की है। सरकार ने इस योजना को 'शिव भोजना' नाम दिया है और इसे पूरे महाराष्ट्र में लागू किया गया है। 'शिव भोजन' थाली में 2 चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल होगा। भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुलेगी। फिलहाल यह योजना 3 महीने तक पायलट मोड में चलेगी, और बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।