नई दिल्ली। चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचने वालीं विधायक अलका लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, , जिसके बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अलका लांबा को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई।
याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अलका लांबा को अयोग्य घोषित किया। आपको बता दें कि अलका लांबा और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं से पिछले काफी समय से तनातनी देखने को मिल रही थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अलका कांग्रेस में वापसी कर सकती हैं