चेन्नई. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के बाद अब सत्ता परिवर्तन हो चुका है। राज्य में स्टालिन के नेतृत्व में डीएमकी की सरकार बने करीब दो महीने हो चुके हैं। सत्ता संभाल चुके डीएमके के नेता अब जमकर पूर्व सरकार के मंत्रियों के काम में कमियां निकाल रहे हैं।
तमिलनाडु के डेयरी मंत्री एस एम नसार ने रविवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन के दौरान मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी सरकारी दुग्ध उत्पाद उपक्रम ‘अवैन’ की इकाई से करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे। नसार ने कहा कि उनके पास अपने इस दावे के समर्थन में पर्याप्त दस्तावेज हैं और सरकार जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, "बालाजी पिछले साल दीपावली उत्सव के दौरान करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे। हमारे पास उसका सबूत है।" नसार ने कहा कि बालाजी ये मिठाई घर ले गए और उसे वितरित किया। बालाजी अन्नाद्रमुक शासन में डेयरी मंत्री थे। इसके अलवा नसार ने कहा कि डेयरी इकाई में नियुक्तियों को लेकर कुछ 'अनियमितताएं' भी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलालों या बिचौलियों के माध्यम से नौकरियां हासिल की गई हैं। हम मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।