Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महबूबा मुफ्ती का अमित शाह पर तंज, कहा- अनुच्छेद 370 को रद्द करने का देख रहे हैं ‘दिन में सपना’

महबूबा मुफ्ती का अमित शाह पर तंज, कहा- अनुच्छेद 370 को रद्द करने का देख रहे हैं ‘दिन में सपना’

PDP प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में “दिन में सपना देख रहे हैं।”

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 02, 2019 22:32 IST
Mehbooba Mufti (File Photo)
Image Source : PTI Mehbooba Mufti (File Photo)

श्रीनगर: PDP प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में “दिन में सपना देख रहे हैं।” यह अनुच्छेद राज्य को विशेष दर्जा देता है। मुफ्ती ने कहा कि यह संवैधानिक प्रावधान राज्य के लोगों और भारत के बीच एक पुल है।

मुफ्ती ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, “मैं अमित शाह को बताना चाहती हूं कि अगर आप अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप दिन में सपना देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक प्रावधान को हटाया गया तो उनके साथ-साथ मुख्यधारा के नेताओं को आगे के कदम पर फिर से विचार करना होगा।

मुफ्ती ने कहा, “अगर आप इस पुल को तोड़ते हैं तो महबूबा मुफ्ती जैसे मुख्यधारा के नेताओं, जो भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के संविधान की शपथ लेते हैं, उन्हें हमारे आगे के कदमों पर फिर से विचार करना होगा क्योंकि हमने भारत के झंडे का समर्थन किया है और अगर आप (अनुच्छेद) 370 को छुएंगे, तो यह झंडा हमारे हाथों या हमारे कंधों पर नहीं रहेगा।”

अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है और राज्य से संबंधित कानून बनाने के संबंध में संसद की शक्ति को सीमित करता है। मुफ्ती, शाह की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी जिसमें अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने की भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। वहीं, कांग्रेस के AFSPA में संशोधन करने के वादे का उमर अब्दुल्ला ने समर्थन किया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'देर आए दुरुस्त आए। जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने इसकी डिमांड की थी लेकिन कांग्रेस के दोस्तों ने इसका विरोध किया था। सिर्फ पी चिदंबरम ने AFSPA को हटाने पर मेरा साथ दिया था।' उन्होंने कहा कि 'अगर कांग्रेस ने AFSPA में संशोधन के बात अपने घोषणा पत्र में लिखी है तो मैं इसका स्वागत करता हूं।'

(इनपुट-भाषा और ANI)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail