Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. J&K: मंत्री पद की शपथ के दौरान फिसली महबूबा मुफ्ती के भाई की जुबान, ये क्या बोल गए...

J&K: मंत्री पद की शपथ के दौरान फिसली महबूबा मुफ्ती के भाई की जुबान, ये क्या बोल गए...

दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में तसद्दुक को इन द नेम ऑफ गॉड बोलना था और वह गलती से...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: December 28, 2017 17:09 IST
tassaduq mufti- India TV Hindi
tassaduq mufti

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसद्दुक हुसैन मुफ्ती ने गुरुवार को राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने राजभवन के प्रांगण में तसद्दुक हुसैन मुफ्ती और जावेद मुस्तफा मीर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। दोनों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

शपथ लेने के दौरान तसद्दुक की जुबान फिसल गई जिसके बाद उन्होंने तुरंत सुधार किया। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में तसद्दुक को इन द नेम ऑफ गॉड बोलना था और वह गलती से इन द नेम ऑफ डॉग बोल बैठे। लेकिन उन्होंने बिना समय गंवाए अपने शब्दों को ठीक कर गलती सुधार ली।

तसाद्दुक मुफ्ती (45) एक प्रशिक्षित सिनेमेटोग्राफर हैं, जिनके काम को विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओमकारा' में सराहा गया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पिता मुफ्ती मोहम्मद सैयद के 7 जनवरी 2016 को हुए निधन के बाद तसद्दुक अपनी मां व बहन को सहयोग देने के लिए लौट आए थे। वह इससे पहले मुख्यमंत्री की शिकायत सेल के प्रभारी थे।

बडगाम जिले के छादोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ पीडीपी नेता मीर इससे पहले वर्ष 2015 में मुफ्ती मोहम्मद सरकार मेंकैबिनेट मंत्री थे। महबूबा मुफ्ती के वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, दोनों नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बारे में गुरुवार को ही घोषणा की जाएगी। तसद्दुक मुफ्ती को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिए जाने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement