Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ये है कुमारस्वामी की ग्लैमरस वाइफ राधिका, दीपिका-कैटरीना को देती हैं टक्कर

ये है कुमारस्वामी की ग्लैमरस वाइफ राधिका, दीपिका-कैटरीना को देती हैं टक्कर

राधिका की भी यह दूसरी शादी थी। उससे पहले 2002 तक उनके पति रतन कुमार थे। खबरों के मुताबिक, राधिका ने महज 14 साल की उम्र में अपने पहले पति रतन से शादी की थी। 2002 में रत्न कपूर का हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 22, 2018 14:32 IST
Meet Radhika, HD Kumaraswamy’s glamorous second wife
ये है कुमारस्वामी की ग्लैमरस वाइफ राधिका, दीपिका-कैटरीना को देती हैं टक्कर

नई दिल्ली: कर्नाटक में हफ्तों चली सियासी उठापटक और उसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद अब बुधवार को एचडी कुमारस्वामी मुख्यमत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं सूबे में 78 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस के जिम्मे डिप्टी सीएम की कुर्सी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पाले से डिप्टी सीएम के अलावा 20 मंत्री भी सरकार में होंगे। येदियुरप्पा ने सदन में बहुमत परीक्षण से पहले ही पर्याप्त संख्या नहीं होने का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया। वहीं जेडी एस नेता एच.डी. कुमारस्वामी कर्नाटक की कमान संभालेंगे। कुमारस्वामी का कुर्सी का खेल जितना रोचक है उतना ही उनका निजी जीवन भी है।

एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसम्बर 1959 को हुआ है। कुमारस्वामी कर्नाटक राज्य के 2006-2007 के बीच 18वें मुख्यमंत्री बने। उनके पिता एच डी देवगौडा भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। एचडी कुमारस्वामी को फिल्मों से भी अच्छा-खासा लगाव है। वे फिल्म प्रड्यूसर भी है। लोगों के बीच उन्हें कुमारन्ना के नाम भी जाना जाता है। वे जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के प्रमुख भी हैं।

कुमारस्वामी ने दो शादियां की लेकिन उनकी दूसरी शादी काफी चर्चित रही। कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राधिका अपने पति से 27 साल छोटी हैं। कुमारस्वामी और राधिका की ये दूसरी शादी है। दोनों की एक बेटी भी है। कुमारस्वामी ने 1986 में पहली शादी की थी जिनसे उनका एक बेटा है, जिसका नाम निखिल गौड़ा है।

Meet Radhika, HD Kumaraswamy’s glamorous second wife

ये है कुमारस्वामी की ग्लैमरस वाइफ राधिका, दीपिका-कैटरीना को देती हैं टक्कर

राधिका की भी यह दूसरी शादी थी। उससे पहले 2002 तक उनके पति रतन कुमार थे। खबरों के मुताबिक, राधिका ने महज 14 साल की उम्र में अपने पहले पति रतन से शादी की थी। 2002 में रत्न कपूर का हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था।

Meet Radhika, HD Kumaraswamy’s glamorous second wife

ये है कुमारस्वामी की ग्लैमरस वाइफ राधिका, दीपिका-कैटरीना को देती हैं टक्कर

कुमारस्वामी और राधिका की शादी उनके बीच उम्र के फासले को लेकर खूब चर्चित रही। दोनों की शादी 2006 में गुपचुप तरीके से हुई थी। राधिका ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की थी। राधिका फिल्मों में अभिनय के साथ उन्हें प्रोड्यूस भी करती हैं। 58 साल के कुमारस्वामी की पत्नी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। कर्नाटक चुनाव के बीच यूजर्स राधिका कुमारस्वामी को सर्च कर रहे हैं। राधिका गूगल ट्रेंड में नंबर 1 पर बनी हुई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement