Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मीरवाइज के घर में संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को प्रवेश नहीं करने दिया गया

मीरवाइज के घर में संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को प्रवेश नहीं करने दिया गया

पुलिस ने आज एक प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडियाकर्मियों को र्हुयित कांग्रेस के प्रमुख मीरवाइज़ उमर फारूक के घर में घुसने नहीं दिया।

Edited by: Bhasha
Published : July 29, 2017 19:24 IST
Mirwaiz Umar Farooq
Mirwaiz Umar Farooq

श्रीनगर: पुलिस ने आज एक प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडियाकर्मियों को र्हुयित कांग्रेस के प्रमुख मीरवाइज़ उमर फारूक के घर में घुसने नहीं दिया। 

यहां के निगीन इलाके में स्थित मीरवाइज के घर के बाहर पुलिसकर्मियों का एक दल तैनात किया गया था और गली के दोनों तरफ कंटीले तारों के बाड़ लगाए गए थे। 

पुलिस ने संवाददाताओं से कहा कि चूंकि मीरवाइज नजरबंद हैं, उनसे कोई नहीं मिल सकता। र्हुयित के एक प्रवक्ता ने कहा, मीरवाइज अपरान् तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे। उन्हें प्रेस को संबोधित करने से रोकने के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा बलों का भारी दस्ता तैनात किया। मीरवाइज की अब सोशल मीडिया के जरिये संवाददाताओं को संबोधित करने की योजना है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail