Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मायावती बोलीं दिल्ली सरकार की मिलिभगत से गिराया गया रविदास मंदिर, केजरीवाल बोले हमारा हाथ नहीं

मायावती बोलीं दिल्ली सरकार की मिलिभगत से गिराया गया रविदास मंदिर, केजरीवाल बोले हमारा हाथ नहीं

देश की राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के गिराए जाने पर राजनीति तेज हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 14, 2019 14:52 IST
Mayawati targets Central and Delhi government for demolition of Guru Ravidas Temple
Mayawati targets Central and Delhi government for demolition of Guru Ravidas Temple, Arvind Kejriwal denies his hand

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के गिराए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि रविदास मंदिर को दिल्ली और केंद्र सरकार की मिलीभगत से गिराया गया है, इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मंदिर गिराए जाने में दिल्ली सरकार का कोई हाथ नहीं है।

रविदास मंदिर को गिराए जाने को लेकर मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा ‘’ दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में बना सन्त रविदास मन्दिर केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिली-भगत से गिरवाये जाने का बी.एस.पी. ने सख्त विरोध किया। इससे इनकी आज भी हमारे सन्तों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।‘’

 मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट करके कहा ‘’ बी.एस.पी. की माँग है कि इस मामले में ये दोनों सरकारें कोई बीच का रास्ता निकाल के, अब अपने खर्चे से ही, इनके मन्दिर का पुनः निर्माण करवायें।‘’

मायावती के इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके कहा ‘’ मायावती जी, मंदिर के गिराए जाने से हम सब लोग बेहद व्यथित हैं। इसका सख़्त विरोध करते हैं। मुझे दुःख है कि आप केंद्र के साथ इसके लिए हमें दोषी मानती हैं। दिल्ली में “ज़मीन” केंद्र सरकार के अधीन आती है। हमारी सरकार का इस मंदिर के गिराए जाने में कोई हाथ नहीं।‘’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement