नई दिल्ली: BSP अध्यक्ष मायावती ने अपने नए बंगले 9 मॉल एवेन्यू से रविवार को मीडिया को संबोधित किया। गठबंधन को लेकर मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, बीजेपी को रोकने के लिए मैं गठबंधन के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि, यदि सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो अकेले लड़ेंगे चुनाव। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने जब उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था, तब उन्होंने तुरंत ही बंगला काली कर दिया था। इसके अलावा मायावती ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। (राजनीति में उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, JDU में हुए शामिल )
उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते हुए बीजेपी राजनीति कर रही है। मायावती ने कहा कि वह बीजेपी कू केंध्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताना चाहती हैं। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी लोगों से लुभावने वादे कर रही है। मायावती ने आगे कहा कि, बीजेपी ने अपने की चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया है। अब आम जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। बीजेपी ने देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारो के साथ वादाखिलाफी की है।
मायावती ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्यों की सरकारें अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए तरह-तरह की रणनीति अपना रहे हैं। उन्होंने एक भी चुनावी वायदे पूरे नहीं किए. ये अटल की मौत पर भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने कागे कहा कि, दलितों की मदद करने वाले वकीलों के साथ बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है।