Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिरसा को मार्शलों ने किया विधानसभा से बाहर

कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिरसा को मार्शलों ने किया विधानसभा से बाहर

मिश्रा को सदन से तब बाहर कर दिया गया जब वह विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की चेतावनी के बावजूद अध्यक्ष के आसन की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ रहे थे...

Edited by: India TV News Desk
Published : January 16, 2018 17:12 IST
Kapil Mishra and manjinder sirsa
Kapil Mishra and manjinder sirsa

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मनजिंदर सिरसा को मंगलवार को यहां मार्शलों ने दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया। मिश्रा को सदन से तब बाहर कर दिया गया जब वह विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की चेतावनी के बावजूद अध्यक्ष के आसन की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

मिश्रा को बाहर किए जाने के विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय का विरोध करने पर मार्शलों ने सिरसा को भी सदन से बाहर कर दिया।

गोयल ने कहा, "सिरसा मार्शलों के काम में (जब वे मिश्रा को बाहर ले जा रहे थे) व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। मैं इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज रहा हूं।"

विधानसभा से बाहर किए जाने के बाद मनजिंदर सिरसा ने ट्विट कर कहा, केजरी सरकार मुझसे डरती है रोज़ मुझे विधानसभा से बाहर करती है दिल्लीवालों मैं तुम्हारे लिये आवाज़ उठाता रहूँगा सच बोलकर चोर केजरीवाल को डराता रहूँगा!’

बता दें कि केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा किया। मिश्रा AAP से राज्यसभा के लिए चुने गए सुशील गुप्ता पर सदन के भीतर चर्चा चाहते थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement