छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए कांग्रेस के कई विधायक अपनी सीट की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। सूबे के छिंदवाड़ा में स्थित सौंसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ऐसे ही कुछ विधायकों में से एक हैं। विधायक विजय चौरे ने मंगलवार को कहा, ‘मैं तो पहले दिन से चाह रहा हूं कि कमलनाथ मेरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें, और मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं अपनी बात पर अडिग हूं।’
दरअसल, विधायकों को पता है कि उनके पास विधायक की कुर्सी छोड़कर कमलनाथा का करीबी बनने का सुनहरा मौका है, जो भविष्य में उनकी राजनीति को नए स्तर पर ले जा सकता है। गौरतलब है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद संवैधानिक व्यवस्था के तहत उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ लेने के 6 माह के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक है। छिंदवाड़ा जिले के विधायकों की इच्छा है कि कमलनाथ जिले की किसी भी सीट से चुनाव लड़ें। हालांकि अभी तक किसी भी सीट को लेकर कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है।
कमलनाथ किसी सुरक्षित सीट से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे जहां जीत हासिल करने के लिए उन्हें ज्यादा दम न लगाना पड़े। सूत्र भी बता रहे हैं कि CM कमलनाथ विधानसभा का चुनाव छिंदवाड़ा से ही लड़ेंगे। वहीं, उनके पुत्र नकुलनाथ का छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ना तय है। यही कारण है कि नकुलनाथ ने मंगलवार को एक आयोजन में इशारों में कहा भी कि पिता-पुत्र एक साथ अपने-अपने पदों (विधानसभा-लोकसभा) के लिए प्रचार पर निकलेंगे और एक-दूसरे को वोट भी देंगे। (IANS)