Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मनोज तिवारी ने दिल्ली में NRC तैयार कराने की मांग दोहराई, इस मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात करेंगे

मनोज तिवारी ने दिल्ली में NRC तैयार कराने की मांग दोहराई, इस मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात करेंगे

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजधानी में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार कराने की मांग दोहराते हुए शनिवार को कहा कि वह जल्द ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसके लिये दबाव बनाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 31, 2019 19:00 IST
Manoj Tiwari wants NRC for Delhi, to meet Home Minister...- India TV Hindi
Manoj Tiwari wants NRC for Delhi, to meet Home Minister Amit Shah

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजधानी में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) तैयार कराने की मांग दोहराते हुए शनिवार को कहा कि वह जल्द ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसके लिये दबाव बनाएंगे। तिवारी ने यह बात शनिवार को असम में एनआरसी की अंतिम सूची जारी होने के बाद कही। तिवारी ने कहा कि "आपराधिक गतिविधियों" में शामिल बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं समेत अवैध आप्रवासियों की "बड़ी संख्या" में मौजूदगी के चलते दिल्ली में हालात "खतरनाक" हैं। 

Related Stories

तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर पिछले साल अगस्त और नवंबर में उस समय गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को पत्र लिखे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीटीआई-भाषा से कहा, "यह एक बहुत ही अनिश्चित स्थिति है जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। मैं जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उनसे अनुरोध करूंगा कि राष्ट्रीय राजधानी में भी एनआरसी तैयार कराई जाए।"

तिवारी ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि दिल्ली में अवैध प्रवासी स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों और अवसरों से वंचित कर रहे हैं। यहां तक कि मैं एक बार शहर के मुसलमानों से मिला था जिन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली में भी एनआरसी तैयार कराई जानी चाहिये क्योंकि अवैध आप्रवासियों की आपराधिक गतिविधियों की वजह से उनके समुदाय की छवि खराब हुई है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement