Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अगस्ता वेस्टलैंड पर संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर

अगस्ता वेस्टलैंड पर संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर रक्षा मंत्री मनोरहर पर्रिकर ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर सदन में बोलूंगा।

India TV News Desk
Published on: April 27, 2016 14:46 IST
defence minister manohar parrikar- India TV Hindi
defence minister manohar parrikar

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोरहर पर्रिकर बुधवार को संसद में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर बयान बयान देंगे। वीवीआईपी हिलीकॉप्टर सौदा घाटाले से संबंधित विस्तृत जानकारियां सामने आने के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर सदन में बोलूंगा।"

पर्रिकर ने कहा, "इसमें कई विशिष्ट व्यक्ति शामिल हैं, सोनिया गांधी का नाम भी सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट आप (मीडिया) कर रहे हैं। अहमद पटेल का नाम भी है, एक परिवार का जिक्र है, लेकिन यह परिवार कौन सा है? क्या यह गांधी परिवार है या इटली का कोई परिवार है या फिर त्यागी परिवार?"

सोनिया गांधी पर भी लगा आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की किसी भी एजेंसी से जांच को लेकर डर नहीं है। सोनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें (सरकार) मेरा नाम लेने दीजिए, मुझे किसी का डर नहीं है।" उन्होंने कहा कि कोई भी जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सोनिया कहा, "आरोप निराधार हैं। सच्चाई जल्द ही सबके सामने होगी। यह उनकी (भाजपा) चरित्र हनन की रणनीति का हिस्सा है।"

सोनिया ने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दो वर्षो के दौरान हुए सौदों की जांच आखिर क्यों नहीं की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement