नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोरहर पर्रिकर बुधवार को संसद में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर बयान बयान देंगे। वीवीआईपी हिलीकॉप्टर सौदा घाटाले से संबंधित विस्तृत जानकारियां सामने आने के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर सदन में बोलूंगा।"
पर्रिकर ने कहा, "इसमें कई विशिष्ट व्यक्ति शामिल हैं, सोनिया गांधी का नाम भी सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट आप (मीडिया) कर रहे हैं। अहमद पटेल का नाम भी है, एक परिवार का जिक्र है, लेकिन यह परिवार कौन सा है? क्या यह गांधी परिवार है या इटली का कोई परिवार है या फिर त्यागी परिवार?"
सोनिया गांधी पर भी लगा आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की किसी भी एजेंसी से जांच को लेकर डर नहीं है। सोनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें (सरकार) मेरा नाम लेने दीजिए, मुझे किसी का डर नहीं है।" उन्होंने कहा कि कोई भी जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सोनिया कहा, "आरोप निराधार हैं। सच्चाई जल्द ही सबके सामने होगी। यह उनकी (भाजपा) चरित्र हनन की रणनीति का हिस्सा है।"
सोनिया ने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दो वर्षो के दौरान हुए सौदों की जांच आखिर क्यों नहीं की।