Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं मनोहर पर्रिकर, परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त’

‘पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं मनोहर पर्रिकर, परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त’

प्रदेश सरकार ने अब तक पर्रिकर की सेहत को लेकर न कोई बयान जारी किया था न ही कोई टिप्पणी की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 28, 2018 8:42 IST
Manohar Parrikar suffering from pancreatic cancer, wants to be with family, says Vishwajit Rane
Manohar Parrikar suffering from pancreatic cancer, wants to be with family, says Vishwajit Rane | PTI File

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर होने की पुष्टि हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हे बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। राणे ने उत्तर गोवा के अल्डोना में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के बाद बताया, ‘उन्हें अग्नाशय का कैंसर है, इस तथ्य में छिपाने जैसी कोई बात नहीं।’

प्रदेश सरकार ने अब तक पर्रिकर की सेहत को लेकर न कोई बयान जारी किया था न ही कोई टिप्पणी की थी। आपको बता दें कि नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के बाद पर्रिकर फिलहाल अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राणे ने कहा, ‘वह एक मुख्यमंत्री हैं और तथ्य यह है कि वह ठीक नहीं हैं। लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति क्या है? आप जानते हैं कि वह एम्स से वापस आए हैं। वह अपने परिवार के साथ हैं। उन्हें आराम करने दीजिए। मेरा मानना है कि गोवा के लोगों की सेवा करने के बाद उनका इतना अधिकार है।’

वह गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु की उस मांग से जुड़े एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि प्रदेश सरकार को बीमार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की हालत के बारे में जानकारी देनी चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘जितेंद्र देशप्रभु जो चाहे कह सकते हैं, पूरा गोवा जानता है कि मुख्यमंत्री की हालत ठीक नहीं है। वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। उनके परिवार को उनकी सेहत के बारे में टिप्पणी करनी चाहिए।’ राणे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पर्रिकर की जान के पीछे पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘एक चीज है जिसे निजता कहते हैं हमें उसे बरकरार रखने की जरूरत है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement