Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मनीष सिसोदिया ने यूपी के स्कूल देखने की चुनौती किया स्वीकार, 22 दिसंबर को जाएंगे लखनऊ

मनीष सिसोदिया ने यूपी के स्कूल देखने की चुनौती किया स्वीकार, 22 दिसंबर को जाएंगे लखनऊ

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के यूपी के सरकारी स्कूलों पर निशाना साधा। इसपर यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने उन्हें और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनौती दे दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 16, 2020 17:25 IST
Manish Sisodia accepts UP minister's challenge to debate on govt schools- India TV Hindi
Image Source : PTI मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती को स्वीकार किया है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के यूपी के सरकारी स्कूलों पर निशाना साधा। इसपर यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने उन्हें और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनौती दे दी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती को स्वीकार किया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा, "मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं। आप बता दीजिए कब और कहां डिबेट करनी है।"

Related Stories

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है। योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा यूपी के गली मोहल्लों में हो रही है। आपकी तरह हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करते। बाकी मनीष 22 दिसंबर को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं।"

सिसोदिया ने कहा, "उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल, पर खुली बहस की चुनौती मंगलवार को भाजपा के मंत्रियों ने दी थी। हमें यह चुनौती स्वीकार है। मैं 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूं, बता दीजिए कहां, कितने बजे आना है।"

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल, पर खुली बहस की चुनौती हमें स्वीकार है। 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहे हैं। अब बस ये देखना है की योगी और उनके मंत्री खुली बहस से मुकर तो नहीं जाते।"

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "यूपी के मंत्री बस 10 सरकारी स्कूल दिखा दें जो उन्होंने पिछले 4 साल में अच्छे किए हों। मैं उन स्कूलों को देखना चाहूंगा। केजरीवाल मॉडल ने योगी सरकार को भी शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया।"

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की। केजरीवाल ने अपील की है कि यूपी के लोग आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement