मुंबई: हिंदूवादी विचारक वी डी सावरकर को द्वि-राष्ट्र की परिकल्पना का पहला प्रस्तावक बताने वाले निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी को सावरकर के पोते ने आधारहीन बताया है।
हिंदू महासभा के नेता वी डी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि अय्यर की टिप्पणी आधारहीन है क्योंकि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी ने कभी भी दो राष्ट्र की परिकल्पना को स्वीकार नहीं किया था, जिससे 1947 में पाकिस्तान बना।
रंजीत सावरकर ने यहां एक बयान में कहा, “इससे पहले, हमने सोचा था कि अय्यर अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं लेकिन अब हम मानते हैं कि वह जानबूझकर ऐसा बयान दे रहे हैं।”
लाहौर में एक कार्यक्रम में अय्यर ने कथित तौर पर यह कहा कि वीडी सावरकर दो राष्ट्र की परिकल्पना के पहले प्रस्तावक थे और उन्होंने ‘हिंदुत्व’ शब्द समाज को धार्मिक स्तर पर बांटने के लिए ईजाद किया था।