Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मंदसौर गैंगरेप: राहुल गांधी ने कहा, छोटी-सी बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं

मंदसौर गैंगरेप: राहुल गांधी ने कहा, छोटी-सी बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की जघन्य वारदात पर गहरा दुख व्यक्त किया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 30, 2018 16:01 IST
Mandsaur gang rape: Brutality this young child was subjected to sickens me, says Rahul Gandhi | PTI
Mandsaur gang rape: Brutality this young child was subjected to sickens me, says Rahul Gandhi | PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की जघन्य वारदात पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राहुल ने कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा और दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनिश्चित करने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट होना होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मंदसौर में 8 साल की बच्ची का अपहरण किया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। यह बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। इस बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं।'

राहुल ने कहा, 'अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय की जद में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना होगा।' इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंदसौर की जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश महिला विरोधी अपराधों का गढ़ बन गया है। गौरतलब है कि बच्ची से गैंगरेप और फिर उसका गला रेते जाने के 2 आरोपियों, इरफान और आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। लोगों की मांग है कि बच्ची से दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा दी जाए।


वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। चौहान ने आरोपियों को दरिंदा करार देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘ये दरिंदे धरती पर बोझ हैं, ये धरती पर जीवित रहने के लायक नहीं हैं। बलात्कार के मामलों में हमने प्रदेश में फास्ट ट्रैक अदालत में कार्यवाही करने के प्रावधान किए हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से भी इस प्रकार के प्रावधान करने का अनुरोध किया है ताकि इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ शीघ्र अदालती कार्यवाही कर उन्हें फांसी की सजा दी जा सके।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement