नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बुधवार को हुई मुलाकात के साथ एक नया राजनीतिक गठबंधन बनता नजर आया। ममता ने यहां संसद भवन में स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार तक के दौरे पर आईं ममता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। ममता बुधवार को ही जन्मदिन की बधाई देने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
ममता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि शरद पवार का भी 12 दिसंबर को जन्मदिन है।