Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, सरकार से मांगी जानकारी

वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, सरकार से मांगी जानकारी

गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा की एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसी तरह की आल पार्टी बैठक नहीं की, उन्होंने कहा कि वे भी वायुसेना के ऑपरेशन की पूरी जानकारी चाहते हैं, बम कहां गिराए गए और कितने आदमी मारे गए

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 28, 2019 19:37 IST
Mamta Banerjee questions Air Strike on terrorist camps demands full detail from Government
Mamta Banerjee questions Air Strike on terrorist camps demands full detail from Government

नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने 2 दिन पहले जो एयर स्ट्राइक की थी उसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। ममता बनर्जी ने सरकार से एयर स्ट्राइक के बारे में पूरी जानकारी भी मांगी है।

गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा की एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसी तरह की आल पार्टी बैठक नहीं की, उन्होंने कहा कि वे भी वायुसेना के ऑपरेशन की पूरी जानकारी चाहते हैं, बम कहां गिराए गए और कितने आदमी मारे गए।

ममता बनर्जी ने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ विदेशी मिडिया रिपोर्ट्स पढ़ी हैं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में कोई नहीं मारा गया जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक आदमी मारा गया, उन्होंने कहा कि वे इसके बारे में सरकार से पूरी जानकारी चाहते हैं।

26 फरवरी को तड़के 3.45 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी अजहर मसूद के आतंकी कैपं पर हवाई हमला किया था और इस हमले में 200-300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। हालांकि ममता बनर्जी ने इस दावे को नहीं मानते हुए सरकार से हमले के बारे में पूरी जानकारी की मांग की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement