नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन 2019 के लिए तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कोशिशों में लगी हुई हैं। इसी सिलसिले में ममता ने आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। सोनिया से मिलने के बाद ममता ने कहा कि सोनिया से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जनता के लिए कोई काम नहीं कर रही है। एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है, अब बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है।’
बता दें कि ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आई हुई हैं और राजधानी में कई पार्टी के नेताओं से उनकी मुलाकात का दौर जारी है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख आज बीजेपी के बागी नेताओं से भी मिली और उनके साथ बैठक की। ममता ने कल राकांपा एवं शिवसेना सहित कई गैर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। उसी बीच कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात तय थी लेकिन सोनिया की तबीयत खराब होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई थी।
राष्ट्रीय राजधानी आईं ममता ने कल राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा तेदेपा, टीआरएस तथा शिवसेना के नेताओं से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, ‘‘जनता भाजपा के खिलाफ है। मैंने कई राज्यों की यात्रा की। मैं जनता का मूड जानती हूं। नोटबंदी, जीएसटी, बैंक धेाखाधड़ी जैसे मुद्दों ने जमीनीस्तर पर जनता को प्रभावित किया है। भाजपा के लिए बोरिया बिस्तर बांछकर निकल लेने का वक्त आ गया है।’’