कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आज उनकी 74वीं जयंती पर याद किया। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं।’’
20 अगस्त, 1944 को जन्मे राजीव गांधी वर्ष 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे। 21 मई 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी के कार्यकाल में बनर्जी पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस की नेता थीं।