Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. क्या राहुल गांधी शर्मिंदगी के कारण ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए: भाजपा

क्या राहुल गांधी शर्मिंदगी के कारण ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए: भाजपा

भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राहुल गांधी पांखड करना बंद कीजिए। आप उसी तरह के विचार वाले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि गोडसे देशभक्त था। क्या इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में आपको शर्म हुई।’’

Reported by: Bhasha
Published on: November 28, 2019 21:51 IST
Uddhav Rahul- India TV Hindi
Image Source : PTI क्या राहुल गांधी शर्मिंदगी के कारण ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए: भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने अतीत में गोडसे की सराहना कर चुकी शिवसेना को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस को घेरने की कोशिश की और सवाल किया कि क्या इसी वजह से राहुल गांधी को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने में शर्मिंदगी महसूस हुई। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना से हाथ मिलाया है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राहुल गांधी पांखड करना बंद कीजिए। आप उसी तरह के विचार वाले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि गोडसे देशभक्त था। क्या इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में आपको शर्म हुई।’’

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव ठाकरे को गले लगाना गले से लटकने के बराबर है ? शिवसेना सत्ता के लिए आवश्यक है लेकिन कांग्रेस-यूपीए के लिए अछूत। सल्तनत के गुलाम के रूप में स्वीकार्य, साथी के रूप में नहीं। कुमारस्वामी का सम्मान। उद्धव का अपमान। यह बालासाहेब ठाकरे जी का अंतिम अपमान है।’’

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘गोडसे भक्त’’ को बधाई और कहा कि शिवसेना सुप्रीमो और उनकी पार्टी के विधायकों ने ‘सल्तनत’ के प्रति वफादारी दिखाने का संकल्प लिया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सामना का नाम ‘सोनिया नामा’ कर पूरा समर्पण कर दीजिए। आपके दोयम दर्जे के अखबार में छपने वाली अनर्गल संपादकीय सामग्री को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement