Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शरद पवार की सोनिया गांधी से सोमवार को मुलाकात, महाराष्ट्र सरकार गठन पर होगी चर्चा

शरद पवार की सोनिया गांधी से सोमवार को मुलाकात, महाराष्ट्र सरकार गठन पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को लेकर अभीतक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। रविवार को महाराष्ट्र में अगली सरकार के मुद्दे पर एनसीपी की कोर कमेटीकी बैठक हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 18, 2019 1:13 IST
NCP Core - India TV Hindi
Image Source : TWITTER रविवार को एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक हुई

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को लेकर अभीतक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। रविवार को महाराष्ट्र में अगली सरकार के मुद्दे पर एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि बैठक के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।

सोमवार को होगी सोनिया और पवार के बीच चर्चा

उन्होंने आगे कहा, “हमने तय किया है कि कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार साहब एक बैठक करेंगे और परसों दोनों दलों के नेताओं की बैठक होगी।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement