मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इससे पहले पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ बातचीत के बाद ही शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर कोई फैसला लेगी। ऐसे में उद्धव और पवार के बीच हुई यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस आज शाम को 4 बजे महाराष्ट्र के नेताओं से चर्चा करके शिवसेना को समर्थन देने या न देने का फैसला करेगी।
एक खबर यह भी आ रही है कि महाराष्ट्र के सियासी हालात पर शरद पवार खुद पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस भी शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है, हालांकि इसके बदले वह स्पीकर का पद मांग सकती है। यदि तीनों ही पार्टियों में एक साथ सरकार चलाने को लेकर सहमति बन गई, तो बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं द्वारा लिए गए फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी भी अपना रुख साफ कर देगी।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने सरकार बनाने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था और सोमवार शाम 7:30 बजे तक का समय दिया था। शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, और दोनों ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में ठन गई। शिवसेना 50:50 फॉर्म्यूले पर अड़ी हुई थी और बीजेपी सीएम पद बांटना नहीं चाहती थी। इसके बाद दोनों ही दलों के रिश्ते बिगड़ते चले गए।