Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार बोले संजय राउत, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार बोले संजय राउत, जानें क्या कहा

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी और अजित पवार ने जो कदम उठाया है उसके लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 23, 2019 10:15 IST
Sanjay Raut, Sanjay Raut Shiv Sena, Devendra Fadnavis, Sharad Pawar
संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम से शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं | PTI File

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में आए सियासी भूचाल के बीच शिवसेना का बयान भी सामने आ गया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी और अजित पवार ने जो कदम उठाया है उसके लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत सूबे के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी।

इससे पहले शरद पवार ने शुक्रवार रात को कहा था कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना में इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि उद्धव ठाकरे नई सरकार का नेतृत्व करें। इसी बारे में जिक्र करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘कल अजीत पवार बैठक में हमसे बात नहीं कर रहे थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज ही अलग थी, शरद पवार को भी यह महसूस हो गया था। थोड़ी देर में अजीत पवार बाहर चले गए थे और उनका फोन बंद हो गया था। इस घटनाक्रम से शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं।'

राउत ने आगे कहा, ‘अजीत पवार ने महाराष्ट्र की पीठ में खंजर घोपा, इससे शरद पवार का कोई संबंध नहीं है। यह धोखा महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ है। जनता बीजेपी और अजित पवार को सबक सिखाएगी।’ आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में आए इस सियासी भूचाल का असर सबसे ज्यादा शिवसेना पर पड़ सकता है। एक दिन पहले तक शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के सूबे का अगला मुख्यमंत्री होने की बात कही जा रही थी, वहीं आज खेल पूरी तरह बदल चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement