मुंबई। महाराष्ट्र में राजनितिक सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राजनितिक दल बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना-अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार के साथ एनसीपी के विधायकों का बड़ा गुट जुड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी की कोशिशों को झटका लग सकता है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के 105 विधायकों के साथ उन्हें 14 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल रहा था जिस वजह से कुल संख्या 119 हो रही थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 124 होने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के साथ एनसीपी के विधायकों का बड़ा गुट जुड़ सकता है। मंगलवार दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक भी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा है कि 27 नवंबर बुधवार शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र विधानसभा में सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अभी स्पीकर की नियुक्ति नहीं हुई है ऐसे में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होनी है और सूत्रों के मुताबिक प्रोटेम स्पीकर के लिए दादर नायगांव से विधायक कालिदास कोलम्बर का नाम सबसे आगे चल रहा है, उनके अलावा विधायक बबनराव पाचपुते का नाम भी चल रहा है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कालिदास कोलम्बकर के नाम पर मुहर लग सकती है।