Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: चरम पर सियासी ड्रामा, शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

महाराष्ट्र: चरम पर सियासी ड्रामा, शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथग्रहण के बाद से ही सियासी ड्रामा जारी है। मुंबई से लेकर राजधानी नई दिल्ली तक महाराष्ट्र को लेकर सियासी गहमागहमी जारी है। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी हर खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 10, 2020 16:42 IST
Senior Congress leader Mallikarjun Kharge, NCP chief Sharad...
Image Source : PTI Senior Congress leader Mallikarjun Kharge, NCP chief Sharad Pawar, Shiv Sena President Uddhav Thackeray during the gathering of NCP, Congress and Shiv Sena MLAs to display their strength to form the government, at Grand Hyatt Hotel in Mumbai

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा चरम पर है सोमवार को सुबह सभी की नजरें जहां नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट पर रहीं तो शाम होते होते नजरें मुंबई के होटल ग्रैंड हयात पर पहुंच गईं। होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के सियासत से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए पढ़ते रहें https://www.indiatv.in/ 

Latest India News

Maharashtra Politics LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 10:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना कल संसद में संविधान दिवस कार्यक्रम में भाग नहीं लेगी।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कहा-

    पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से अप्रुवल मिलने के बाद मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन वाला पत्र दे दिया।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार बोले – आज हमारे सात 162 विधायक हैं, अगर भाजपा के पास हैं तो उसे बताया चाहिए, जो तोड़-फोड़ के प्रयास करेगा हम उसकी मुंडी तोड़ देंगे।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बीजेपी के पास अभी भी अपना सम्मान बचाने का मौका है। तोड़-फोड़ पर अगर उतर आई भाजपा तो हम भी सका जवाब देंगे। अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आए और अपनी गलती स्वीकार करें। - नवाब मलिक

  • 8:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुझे विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट में, ये सभी 162 विधायक महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। फिर, नई सरकार बनेगी। - जयंत पाटिल

  • 8:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देखिए NCP-कांग्रेस और शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन

  • 8:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठे हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने शपथ लेते हुए कहा, '' मैं शपथ पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा। मुझे किसी भी चीज के प्रलोभन में नहीं आऊंगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो।”

  • 8:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    maharashtra news

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 8:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमारे बहुमत को साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी। जो पार्टी से निलंबित है, वह कोई आदेश नहीं दे सकता है। फ्लोर टेस्ट के दिन, मैं 162 से अधिक विधायकों को लाऊंगा। यह गोवा नहीं है, यह महाराष्ट्र है।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हम यहां महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक साथ हैं। राज्य में बहुमत के बिना एक सरकार का गठन किया गया था। कर्नाटक, गोवा, और मणिपुर, भाजपा के पास कहीं भी बहुमत नहीं था लेकिन सरकार बनाई।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अजित पवार ने सबको गुमराह किया- शरद पवार

  • 8:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं - शरद पवार

  • 8:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमारी संख्या और बढ़ेगी - शरद पवार

  • 7:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सुप्रीम कोर्ट जब बोले फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं- शरद पवार

  • 7:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई 'सत्यमेव जयते' के लिए है। जितना आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम एकजुट होंगे। - उद्धव ठाकरे

  • 7:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    288 में से 162 विधायक यहां हैं- शरद पवार

  • 7:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा ने गलत तरीके से सरकार बनाई- शरद पवार

  • 7:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ये गठबंधन महाराष्ट्र के हित में है- शरद पवार

  • 7:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा को शिवसेना की ताकत का अंदाजा नहीं है। हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं है। अब हम अपनी ताकत का अहसास करवाएंगे।- उद्धव

  • 7:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के हित के लिए हम सबने संकल्प किया है- शरद पवार

  • 7:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Uddhav

    Image Source : INDIA TV
    विधायकों को संबोधित कर रहे हैं उद्धव ठाकरे

  • 7:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हम 162 से अधिक हैं, केवल 162 नहीं। हम सभी सरकार का एक हिस्सा होंगे। मैं सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए इस गठबंधन की अनुमति दी। राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए। - अशोक चव्हाण

  • 7:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maha

    Image Source : INDIA TV
    तीनों दलों का शक्ति प्रदर्शन

  • 7:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विधायकों से बोले एनसीपी नेता जितेंद्र- यहां दिलाई जाएगी शपथ।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस नेता होटल ग्रैंड हयात पहुंचे, जहां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक एकत्र हुए हैं।

  • 7:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 7:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे होटल ग्रैंड हयात

  • 7:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उद्धव ठाकरे भी पहुंचे होटल ग्रैंड हयात

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 7:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    होटल ग्रैंड हयात में जुटे तीनों दलों के विधायक।

  • 7:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच ये तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि सीएम फडणवीस ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार को भी पहुंचना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। बता दें कि ये तस्वीर CMOMaharashtra के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की गई है।

    Ajit Pawar

    Image Source : INDIA TV
    क्या ये खाली कुर्सी अजित पवार की है?

  • 6:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    थोड़ी देर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी।

  • 6:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना विधायकों को लेकर बस पहुंचे होटल ग्रांड हयात

  • 6:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    NCP Congress

    Image Source : INDIA TV
    थोड़ी देर  में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 6:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 6:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 6:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    होटल ग्रांड हयात पहुंचे NCP प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले

  • 6:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

    Maharashtra News

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra News

  • 5:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर ‘‘अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल कर’’ महाराष्ट्र में सरकार का गठन का आरोप लगाते हुए सोमवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय जाने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।  (भाषा)

  • 5:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ आकर करेंगे शक्ति प्रदर्शन।

    थोड़ी ही देर में तीनों पार्टियों के विधायक, सहयोगी दोस्त पार्टियां और निर्दलीय विधायक रहेंगे मौजूद।

    महाविकास आघाडी के 162 विधायक एक साथ फोटो सेशन किया जाएगा और पहचान परेड भी की जाएगी। सांताक्रुज के ग्रैंड हयात हॉटेल के मुख्य हॉल में शाम 7 बजे शक्ति प्रदर्शन।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट-

    हम सब एक हैं और एक साथ हैं, हमारे 162 को पहली बार एक साथ देखिए शाम 7 बजे ग्रांड हयात में। महाराष्ट्र के राज्यपाल आइए और खुद देखिए

     

  • 4:56 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा के रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमने कोई 'ऑपरेशन लोटस' नहीं चलाया। हमारे पास बहुमत के लिए पर्याप्त विधायक हैं। हम किसी भी विधायक को धमकी नहीं दे रहे हैं। संजय राउत के आरोप झूठे हैं, कुछ दिनों के बाद उन्हें मानसिक अस्पताल भेजना होगा।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज जो पत्र राज्यपाल और कोर्ट में दिया उसमे सीएम कौन बनेगा इसका जिक्र नहीं। विधायक दल के नेताओं के हस्ताक्षर नहीं। संजय राउत सेहत का खयाल रखें बीजेपी पर आरोप न लगाए। - भाजपा

  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे प्रेस कॉन्फ्रेंस-

    देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शपथ ली। शिवसेना कांग्रेस ने राज्यपाल पर सवाल उठाए, आरोप लगाए जो निराधार हैं। अजित पवार ही एनसीपी विधायक दल के नेता आज भी अजित पवार ही हैं और वो जो व्हीप जारी करेंगे वही NCP विधायकों पर लागू होगा।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जयंत पाटिल, एनसीपी: हमने अजीत पवार के साथ एक बार चर्चा की, जल्द ही उनके साथ एक और बैठक की उम्मीद है।

  • 3:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    साढ़े तीन घंटे से महाराष्ट्र के विधान भवन में अजित पवार मनाने की कोशिश में जुटे है छगन भुजबल,दिलीप वलसे पाटिल,जयंत पाटिल समझाने में जुटे है। इस बैठक से सुनील तटकरे एक घंटे बाद उठ गए थे और बाहर निकल गए।

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कल सुबह ही महाराष्ट्र के सस्पेंस पर से पर्दा उठने की उम्मीद है।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र मामले पर कल सुबह 10:30 पर फैसला सुनाएगा।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    याचिका ये है कि अब कोर्ट स्पीकर की तरह काम करें और सब कुछ तय करे। अभी स्पीकर नियुक्त किया जाना है, लेकिन ये चाहते हैं कि कोर्ट ही सब करे। गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का वक्त दिया है। आर्टिकल 212 के तहत कोर्ट विधानसभा की करवाई में दखल नहीं दे सकता। स्पीकर की नियुक्ति की एक प्रक्रिया होती है: मुकुल रोहतगी

  • 11:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वहीं विधान भवन में अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और सुनील तटकरे के बीच बैठक जारी है। यह बैठक आधे घंटे से चल रही है और अजित पवार को सब समझाने की कोशिश कर रहे है।

  • 11:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी: पूर्व में कोर्ट ने संसद की कार्रवाई में दखल देने से मना किया था। इनका केस यह है कि आज ही फ्लोर टेस्ट हो। कोर्ट गवर्नर को आदेश नहीं दे सकता कि फ्लोर टेस्ट कब हो। कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता।

  • 11:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता: जब इन्होंने अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटाने वाला लेटर राज्यपाल को दिया तब उसमें 12 हस्ताक्षर नहीं थे।

    रोहतगी: एक याचिका है, लेकिन वकील 3 हैं, इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

    सिब्बल: मिस्टर रोहतगी 3 वकीलों के बराबर अकेले हैं।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंघवी ने एक बार फिर तुरंत बहुमत परीक्षण की मांग की।

    जस्टिस रमन्ना: क्या आदेश देना है, ये हम पर छोड़ दें। 

    मेहता: ये लोग एक याचिका दायर कर यहां आए हैं और एक वकील पर तो सहमत नहीं हो पाए। गठबंधन में सहमत कैसे हो पाएंगे?

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता: जो नई चिट्ठी ये कोर्ट को दे रहे हैं, उसमें भी कई विधायकों के नाम पते नहीं है। आपके अनुसार हम फ्लोर टेस्ट हारने को तैयार हैं। तो फ्लोर टेस्ट तय समय पर होने दें।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंघवी: एनसीपी का अजीत पवार को सपोर्ट बिना किसी कवर लेटर के था। गवर्नर कैसे इसे देखकर आंखें बंद कर सकते हैं। मेरे पास इस बात का ऑरिजिनल ऐफिेडेविट है कि वे पवार को सपोर्ट नहीं करते। मैं यहां साजिश का पर्दाफाश करना चाहता हूं। आज ही फ्लोर टेस्ट हो। यह हैरानी की बात है कि कोर्ट में कोई भी खड़ा होकर यह कह रहा है कि 'मैं NCP हूँ'।

    कोर्ट ने कहा कि अपनी दलीलों को याचिका कि मांगों तक सीमित रखिए।

    सिंघवी: आपका कहना सही है। मगर वे बातें अंतरात्मा को धक्का पहुंचाती है जब कोई कोर्ट में खड़ा होकर कहता है कि मैं एनसीपी हूं।

    कोर्ट ने 154 विधायकों के हस्ताक्षर वाले ऑरिजिनल ऐफिडेविट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इससे याचिका का दायरा बढ़ रहा है।

    सिंघवी ने कहा, मैं इसे वापिस लेता हूं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, अजित पवार ने किया है फ्रॉड।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंघवी: अजित पवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए किए गए हस्ताक्षर राज्यपाल को दिए गए पत्र में लगा दिए गए हैं। 

    सिंघवी और रोहतगी में बहस हुई जिसके बाद जस्टिस रमन्ना ने दोनों को शांत होने के लिए कहा।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिब्बल: यह सब कैबिनेट की मंजूरी के बाद हुआ है।

    तुषार मेहता ने इसपर आपत्ति जताई और कहा कि यह केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंघवी: दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट को सही कह रहे हैं तो इसमें देरी क्यों? इसी तर्क के केस में कोर्ट के पुराने आदेश हमारे सामने हैं, उनकी उपेक्षा नहीं कि जा सकती। क्या एक भी ऐसा विधायक है जो यह कह रहा है कि वह बीजेपी-NCP के गठबंधन को जॉइन करना चाहता है? क्या कोई एफिडेविट है जो यह कह रहा है? यह डेमोक्रेसी के साथ धोखा है। 

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जो वायदे हमें बीजेपी ने किए थे वह उससे पीछे हट गए और हमने चुनाव के बाद गठबंधन तोड़ दिया। इसका NCP या कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। 

    हम कोर्ट में एक एफिडेविट देना चाहते हैं जिसपर 154 विधायकों के हस्ताक्षर हैं जो हमें समर्थन दे रहे हैं: कपिल सिब्बल

  • 11:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जस्टिस खन्ना: फ्लोर टेस्ट पर आपका क्या स्टैंड है?
    मनिंदर सिंह: मैं कोर्ट के आदेश से अलग नहीं जा सकता।
    कपिल सिब्बल: इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल बहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, '22 नवंबर को शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की गई थी कि हम सरकार बनाएंगे और उद्धव ठाकरे हमारे मुख्यमंत्री होंगे। जो हुआ वह शाम 7 बजे से सुबह 5:47 बजे के बीच हुआ। गवर्नर जिन्होंने इतने दिन इंतज़ार किया, क्या वह 24 घण्टे और इंतजार नहीं कर सकते थे? ऐसी क्या राष्ट्रीय इमरजेंसी थी, की सुबह 5:47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया और 8 बजे सरकार भी बना दी गई।'

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अजित पवार के वकील मनिंदर सिंह ने कहा, 'जो चिट्ठी राज्यपाल को दी गई वो कानूनी रूप से सही। फिर विवाद क्यों? मैं विधायक दल का नेता हूं, यही सही है। कोर्ट को आर्टिकल 32 के तहत इस याचिका को नहीं सुनना चाहिए। इन्हें हाई कोर्ट जाने को कहना चाहिए। अगर बाद में कोई स्थिति बनती है तो इसे राज्यपाल देखेंगे। उनके ऊपर छोड़ा जाए। कोर्ट इसमें दखल क्यों दे?'

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता: अब लोगों को बंद करके रखा गया है और ये फ्लोर टेस्ट चाहते हैं। शायद गवर्नर इसे अवॉइड करना चाहते हैं और फ्लोर टेस्ट के लिए थोड़ा इंतज़ार करना चाहते हैं।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अजित पवार के वकील मनिंदर सिंह ने कहा, 'मैं NCP हूं। इस याचिका में यह नहीं कहा गया है कि मैं NCP नहीं हूं। इसमें NCP ही बताया गया है।'

  • 11:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमें 2-3 दिन का वक्त दिया जाए जवाब देने के लिए। गवर्नर ने अपनी समझ के मुताबिक सबसे बड़ी पार्टी को 23 नवंबर को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इस मामले में पूर्व के कुछ आदेशों के आधार पर अंतरिम आदेश न दें। इसका असर आने वाले चुनावों पर भी पड़ेगा: मेहता

  • 11:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेहता: राज्यपाल ने अपनी समझ के अनुसार समय तय किया है। इनको चिंता है कि विधायक भाग जाएंगे। अभी इन्होंने किसी तरह से उनको पकड़ा हुआ है। विधानसभा की कार्रवाई कैसे चले? इसमें दखल से भी कोर्ट को परहेज करना चाहिए। क्या कोर्ट हाउस की प्रक्रिया को कंट्रोल कर सकता है? संविधान के मुताबिक इसकी इजाजत नहीं है।

    इसके बाद जस्टिस खन्ना ने कई मामलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अधिकतर केसों में 24 घण्टे के भीतर फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिए हैं।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जस्टिस संजीव खन्ना: अब सवाल ये है कि क्या CM के पास बहुमत है? इसलिए फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।

    मुकुल रोहतगी: अगर लेटर नहीं भी होता तब भी फ्लोर टेस्ट तो होता ही। फ्लोर टेस्ट तो होगा ही। गवर्नर को संविधान के मुताबिक काम करना है। फ्लोर टेस्ट की एक प्रकिया है। फ्लोर टेस्ट अनिवार्य है। लेकिन क्या कोर्ट यह बता सकता है कि फ्लोर टेस्ट कितने दिनों में हो?

  • 11:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यह पारिवारिक विवाद हैं। अजित पवार हमारे साथ हैं। एक पवार दूसरी तरफ बैठे हैं, जिनके पारिवारिक झगड़े से हमे कोई लेना-देना नहीं है। मामले पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है, इसे हड़बड़ी में नहीं निपटाया जा सकता: मुकुल रोहतगी

  • 11:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी ने कहा, 'इनका केस येदियुरप्पा के केस से बिल्कुल अलग है। अजित पवार ने अपने लेटर में सभी विधायकों के हस्ताक्षर दिए हैं। गवर्नर द्वारा उस लेटर पर संदेह करने का कोई सवाल नहीं था। जिस तरह राजनेता, और पार्टियां अपने स्टैंड बदल रही थी गवर्नर क्या इंतज़ार करते कि भविष्य में क्या होगा?'

  • 11:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी ने कहा: इनका केस ये है कि इनके विधायकों ने शनिवार को हमें समर्थन दिया। ये हम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार से सोमवार तक ये हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रोहतगी ने कहा, एनसीपी ने शनिवार को हमें समर्थन दिया था और अब हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रही है।

  • 10:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता ने कोर्ट में लेटर की ऑरिजिनल कॉपी दी है। वहीं, 11 निर्दलीय विधायकों के सिग्नेचर वाला लेटर भी दिया गया है। फडणवीस ने राज्यपाल को 23 नवंबर को लेटर दिया था।

  • 10:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अजित पवार के द्वारा लिखे दिए गए समर्थन पत्र में कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार बुनाने के लिए बुलाया जाए। अजित पवार की चिट्ठी की तारीख 22 नंवबर है। इस चिट्ठी में 54 हस्ताक्षर हैं।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता अजित पवार की तरफ से दिए गए पत्र का कंटेंट पढ़ रहे हैं। पत्र में अजित पवार ने लिखा है, 'महाराष्ट्र जैसे राज्य में लंबे वक्त तक राष्ट्रपति शासन नहीं लगा रहना चाहिए। इसलिय हमने यह तय किया है कि आप देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने को आमंत्रित करें। बीजेपी की तरफ से पहले भी हमें उनके साथ सरकार बनाने के लिए कहा गया था लेकिन तब हमारे पास एनसीपी विधायकों के पूरे नम्बर नहीं थे, इसलिए तब हमने इनकार कर दिया।'

  • 10:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता ने कहा, मैं राज्यपाल के सेक्रेटरी की तरफ से हूं, राज्यपाल की तरफ से नहीं हूं। कोर्ट में लेटर सबमिट किया गया। अजित पवार ने 22 नवंबर को लेटर दिया था जिसमें 54 विधायकों के हस्ताक्षर थे। वहीं, बीजेपी ने 105 विधायकों के हस्ताक्षर वाला लेटर दिया था।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नतीजे घोषित होने के बाद राजयपाल के सामने यह डेक्लेरेशन था कि चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना के बीच अलायंस था। राज्यपाल ने पहले बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। फिर शिवसेना को बुलाया गया, उन्होंने भी कहा कि हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। फिर NCP को बुलाया उन्होंने भी यही कहा। फिर 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगाया गया। चौथी पार्टी को नहीं बुलाया गया क्योंकि यह साफ था कि वह सरकार नहीं बना सकते। 12 नवंबर से आज तक याचिकाकर्ताओं ने राज्यपाल को अप्रोच नहीं किया: तुषार मेहता

  • 10:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- कोर्ट ने जो लेटर कहा था, वह मैं लाया हूं। लेकिन कोर्ट को यह देने से पहले मैं कुछ बैकग्राउंडर बताना चाहता हूं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट के तीनों जज जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना कोर्ट में पहुंच गए हैं। अब महाराष्ट्र मामले की सुनवाई शुरु हो गई है।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्रः राजभवन पहुंचे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस के नेता।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वकील मुकुल रोहतगी का कहना है कि मैंने देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार की भी एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी देखी है। राज्यपाल का सरकार बनाने का न्योता देने का फैसला सही थी।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में शुरू होगी। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और मुकुल रोहतगी कोर्ट रूम में मौजूद। कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद।

  • 10:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिवसेना नेता अनिल देसाई। थोड़ी देर में होगी शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की यचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अशोक चव्हाण, बाळीसाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल और विनायक राउत राजभवन पहुंचे।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात करने पहुंचे एनसीपी नेता छगन भुजबल।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना अब एनसीपी के साथ सीएम की पोस्ट 2.5-2.5 साल के लिए बांटने के लिए तैयार ही।

  • 8:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबईः एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दारौडा पहुंचे होटल हयात। इन विधायकों को आज दिल्ली से लाया गया है।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक के मुताबिक पार्टी के 4 लापता विधायकों में से 2 मुम्बई लौट आए हैं, और तीसरे विधायक से भी संपर्क हुआ है। उन्होंने बताया कि तीसरे विधायक भी जल्द ही मुम्बई आएंगे। इससे पहले देर रात अनिल पाटिल ओर दौलत दारोडा मुम्बई पहुंचे। (रिपोर्टर: राजीव)

  • 7:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र बीजेपी और निर्दलीय विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी ने रविवार को सुनवाई पर ही सवाल उठाए और कहा कि ऐसी कोई इमरजेंसी नहीं थी। इस मामले को लेकर पहले बॉम्बे हाईकोर्ट जाना चाहिए था।

  • 7:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में रविवार को हुई सुनवाई में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन को कोई अंतरिम राहत नहीं दी और फडणवीस सरकार को 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने का कोई निर्देश जारी नहीं किया। अदालत ने कहा कि इस सोमवार को दोनों पत्रों को पढ़ने के बाद ही इस मुद्दे पर विचार करेगी।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गठबंधन की याचिका पर पीठ ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी नोटिस जारी किए। याचिका में राज्यपाल द्वारा 23 नवंबर को भाजपा सरकार को सरकार बनाने के लिए दिए गए निमंत्रण को रद्द करने का आदेश देने की मांग की गई। 

  • 7:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट के खचाखच भरे कोर्ट रूम में रविवार की सुबह 11:30 बजे शुरू हुई सुनवाई करीब 30 मिनट तक चली जिस दौरान अदालत ने कहा कि चुनाव बाद बने गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ की याचिका पर फिलहाल विचार नहीं किया जाएगा जिसने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में उन्हें सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को निर्देश देने की मांग की। 

  • 7:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि शिवसेना ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है और वह आसानी से विधानसभा में बहुमत साबित कर देगा। बीजेपी ने दावा किया है कि फडणवीस के पास 170 विधायकों का समर्थन है। 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement